नगर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है ।लगातार चोरी के बढ़ते जा रहे इन्हीं मामलों के बीच जिन चोरों को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम रही है ।अब उन चोरों को लोग स्वयं पकड़कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं। यह दिलचस्प मामला नगर के वार्ड नंबर 5 चित्रगुप्त नगर में बीती रात सामने आया है। जहां चोरी के इरादे से एक मकान में चोरी करने घुसे करीब तीन चोरों में से एक चोर को मकान मालिक और उनके परिजनों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसकी पहले तो उन्होंने जमकर पिटाई की और फिर डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को बुला कर उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस चोरी करते हुए पकड़ाए गए उस चोर से पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि चोरी करते पकडे गए चोर ने स्वय को बाहर राज्य का बताते हुए अपने साथियों के साथ रेकी कर चोरी करने की बात स्वीकार की है का है। हालांकि पकड़े गए इस चोर ने पुलिस को अब तक चोरी के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी है। वही पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
चोरी करने घुसे थे तीन चोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरेखा बाईपास वार्ड नंबर 5 चित्रगुप्त नगर में सौरव मजूमदार का घर है जहां रात्रि करीब 1:30 से 2:00 के बीच तीन चोर चोरी करने की नियत से उनके घर में घुसे थे ।जहां एक चोर ने स्वय के पास रखी मास्टर चाबी से उसने बरांदे में खड़ी एक मोटरसाइकिल बाहर निकाल ली, वही दूसरी मोटरसाइकिल निकाल रहा था। इतने में उनके घर का कुत्ता भौंकने लगा जिस पर परिजन जाग गए और उन्होंने उक्त चोर को चोरी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया ।जहां मजूमदार फैमिली ने पहले तो पकड़े गए चोर के हाथ पैर बांध दिए और उसका वीडियो बनाकर उससे पूछताछ की। जहां उस वीडियो में चोर ने बताया कि उनके साथ तीन लोग चोरी करने आए थे जो पहले रेकी करते हैं फिर चोरी करते हैं। जिसमें उक्त चोर ने अपना नाम पता भी बताया है जहां चोर का वीडियो बनाकर मजूमदार परिवार ने डायल हंड्रेड पर पुलिस बुलाई और उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान प्रार्थी सौरभ कुमार मजूमदार ने बताया कि उन्होंने उक्त चोर को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया है। जहां चोर ने वीडियो में बाहर से आई हुई एक गैंग के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की है। जिसने अपने बयान में अपना नाम अंकित कुमार झा बताया है जो अपना पता भागलपुर रोड थाना अमरपुर जिला बांका बता रहा है।वही प्रार्थी सौरव बने पुलिस की रात्रि कालीन गस्ती पर सवाल उठाए है। जिन्होंने बताया कि उनके वार्ड परिसर में कभी भी पुलिस की गाड़ी रात्रि के समय पेट्रोलिंग करने नहीं आती। जिसके चलते चोरी की ऐसी घटनाएं होती रहती हैं ।