जिले में सामान्य पुलिसिंग के अलावा सबसे बड़ा चैलेंज नक्सल समस्या – एसपी

0

नवागत पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पदभार संभालने के बाद सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से औपचारिक चर्चा की इस दौरान उन्होंने बालाघाट जिले के भीतर लायन आर्डर की स्थिति नक्सल गतिविधि सहित अन्य विषयों पर बारीकी से चर्चा की।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि बालाघाट जिले में सामान्य पुलिसिंग के अलावा सबसे बड़ा चैलेंज नक्सल समस्या है, कुछ समय से नक्सल गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है खासकर जब गढ़चिरौली वाला एनकाउंटर पिछले वर्ष हुआ तबसे यहां नक्सल गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई।

हमारा सबसे पहला टारगेट रहेगा आसपास के जिलों के साथ समन्वय कर नक्सल गतिविधियों पर अच्छा अंकुश लगा सके।

उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों में नक्सल मूवमेंट पर अच्छा काम हुआ है कुछ गिरफ्तारी हुई तथा कुछ एनकाउंटर भी हुए नक्सलियों के। मेरा प्रयास रहेगा उस कार्य को अच्छी ऊंचाइयों तक ले जाए।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि एसपी का पदभार संभालते ही उन्होंने जिले के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली और सभी थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र की गतिविधियों और समस्याओं से अवगत हुए। उसमें यह प्रमुख रूप से सामने आया अपराधों पर अंकुश लगाना, कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखना और जनता व पुलिस के बीच में जो संवाद होना चाहिए उसको निरंतर जारी रखना यह उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के लिए बालाघाट सेफ एरिया रहता है क्योंकि वहां 3 राज्यों की सीमा मिलती है।

उन्होंने बताया कि यह जानकारी मिली है नक्सलियों की संख्या में वृद्धि हुई है दूसरे राज्य में एनकाउंटर होने के बाद नक्सलियों का इधर मूवमेंट बढ़ा है जिसको लेकर जिला पुलिस सीआरपीएफ और हॉकफोर्स की टीमें लगातार सर्चिंग कर रही है, हर सप्ताह में तीन से चार सर्चिंग होती है उम्मीद है जल्दी ही हमें सफलता हाथ लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here