जिले मे कभी भी बंद हो सकता है बसों का संचालन

0

बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। कोरोना संक्रमण काल में बस ऑपरेटर द्वारा जिले के भीतर कुछ बसें शुरू की गई थी लेकिन अब बस संचालक इन बसों को दोबारा बंद किए जाने की योजना बना रहे है। इसके पीछे बड़ी वजह कोविड के डर से यात्री नहीं मिलने की परेशानी बताई जा रही है। बसों में यात्री नहीं मिल रहे हैं इस कारण बसों का डीजल , व कर्मचारियों का खर्च निकलना भी मुश्किल हो गया है जिसे देखते हुए बस संचालकों द्वारा बसों का संचालन बंद किए जाने की योजना बनाई जा रही है कि यही स्थिति बनी रही तो आगामी दो-तीन दिन के भीतर बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।आपको बताएं कि कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च से बालाघाट में बसों का संचालन पूर्णता बंद था जो लगभग 6 माह बाद 4 दिन पूर्व पुन: शुरू किया गया था जिसमे लगभग 450 बसों में से प्रारंभिक तौर पर 15 से 20 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था और एसोसिएशन द्वारा उनकी लंबित सभी मांग पूरी होने के बाद से पूर्व की तरह बसों का संचालन शुरू करने की बात कही जा रही थी लेकिन अब जिन मार्गों पर बसें चलाई जा रही है उन मार्गों पर लोग कोरोना के डर की वजह से बस में नहीं बैठ रहे हैं यात्री ना मिलने के कारण बस संचालकों का डीजल तक का खर्च नहीं निकल पा रहा है ऐसे में बस संचालक कर्मचारियों की तनख्वाह और शासन को दिए जाने वाला टैक्स का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं और वे इसी मजबूरी के चलते अब जिले भर में संचालित की जा रही बसों का संचालन बंद करने का विचार कर रहे हैं।
इन मार्गों पर दौड़ रही है बसें,जो कभी भी हो सकती है बंद

बात अगर बालाघाट नगर से बसों के संचालन की करें तो बालाघाट से परसवाड़ा, बालाघाट से जाम, बालाघाट से लालबर्रा, बालाघाट से केवलारी और बालाघाट से लिंगा हट्टा गोदरी के लिए प्रारंभिक तौर पर बसों का संचालन शुरू किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट से परसवाड़ा के लिए सुबह 10:30 बजे और शाम 5:30 बजे बस चलाई जा रही है, वही परसवाड़ा से बालाघाट के लिए दोपहर 2:00 बजे और सुबह 8:00 बजे बस का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह बालाघाट से जाम के लिए दोपहर 10:30 बजे ,12:30 बजे ,दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे और शाम 7:00 बजे बसों का संचालन किया जा रहा है वही जाम से बालाघाट के लिए सुबह 8बजे, 10:30 बजे ,दोपहर 1:00 बजे और 3:00 का समय निर्धारित किया गया है इसी तरह बालाघाट से लालबर्रा के लिए बसों की पांच ट्रिप लगाई जा रही है जिसमें सुबह 9बजे, 11 बजे, दोपहर 1 बजे, 2:30 बजे,शाम 4 बजे,और शाम 6बजे बालाघाट से लालबर्रा के बीच बस चलाई जा रही है तो वहीं लालबर्रा से बालाघाट के लिए सुबह 7 बजे, 9:30 बजे, 10:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे ,दोपहर 2:30 बजेऔर शाम 4बजे बसों का संचालन किया जा रहा है।इसी तरह बालाघाट से केवलारी के लिए सुबह 10 बजे और शाम 4:00 बजे बस का संचालन किया जा रहा है वहीं केवलारी से बालाघाट के लिए सुबह 10:30 और 2:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है इसके अलावा बालाघाट से लिंगा हट्टा और गोदरी के लिए सुबह 10 बजे, दोपहर 1 बजे ,शाम 4 बजे और शाम 6 बजे का समय निर्धारित किया गया है। वहीं गोदरी से बालाघाट के लिए सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे का समय निर्धारित किया गया है इस समय सारणी के अनुसार ही बालाघाट से विभिन्न मार्गो पर बसों का संचालन किया जा रहा है।जो यात्री ना मिलने के कारण कभी भी बंद हो सकता है।
यात्री नहीं मिल रहे हैं तो बस चला कर क्या करेंगे-श्याम कौशल
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान बालाघाट बस ऑपरेटर संघ के सचिव श्याम कौशल ने बताया कि कोरोना काल में बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया गया था लेकिन बस में बैठने के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं 100 सीटर बस में मुश्किल से 5 यात्री ही मिल पा रहे हैं बालाघाट से परसवाड़ा जाने में 2700 से 2800 रु का डीजल लग रहा है जबकि 400 से साढ़े 400रु ही आ रहे हैं पिछले दो-तीन दिनों से ऐसा ही चल रहा है हमें जेब से डीजल का खर्च उठाना पड़ रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम दो-तीन दिन के भीतर बसों का संचालन बंद कर देंगे लोग बसों में बैठने से डर रहे हैं वही सरकार को हमें टैक्स भी देना है डीजल का खर्च कर्मचारियों का खर्च टैक्स टूट-फूट सहित अन्य खर्च काफी महंगा पड़ रहा है वहीं शहर में सोमवार बंद मंगलवार बंद रहता है शनिवार और रविवार को यात्री नहीं आते वही स्कूल भी बंद है सरकारी शिक्षक भी इधर उधर आना जाना नहीं कर रहे हैं और सवारियां भी नहीं मिल रही है ऐसी स्थिति में हम बस कैसे चलाएं सभी बस संचालकों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है ऐसी ही स्थिति रही तो हम जल्द ही बसों का संचालन बंद कर देंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here