जुआ खेलने के लिये पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को मारा चाकू

0

जिले के गावां थाना क्षेत्र के नगवां गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को चाकू मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला हालांकि खतरे से बाहर बतायी जाती है। लेकिन अब भी गांवा सीएचसी में इलाजरत है। वहीं गावां पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे नगवां निवासी कुलदीप चौधरी ने जुआ खेलने के लिए पत्नी द्वारा पैसा नहीं देने पर पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया। बताया गया कि कुलदीप चौधरी को जुआ खेलने की लत लगी है। मंगलवार की रात वह शराब पीकर जुआ खेलने के लिए पत्नी शंकुतला देवी से पैसे की मांग की।
पत्नी द्वारा पैसे देने से मना करने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कुलदीप चौधरी ने पहले पत्नी पर हाथ छोड़ दिया। बाद में उसने घर मे रखे चाकू से पत्नी की छाती पर हमला कर दिया। जिससे शंकुतला देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद महिला ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराते हुए घटना की जानकारी गांवा थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देर रात में ही पुलिस स्थानीय स्तर पर इलाज करवा रही महिला के पास पहुंची और उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से गावां सीएचसी पहुंचाया। जंहा इलाज कर रहे चिकित्सक ने महिला को खतरे से बाहर बताया है। इस दौरान पुलिस ने महिला से सारी जानकारी हासिल कर आरोपी पति कुलदीप चौधरी को रात में ही हिरासत में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here