इंडिया के पॉपुलर सिंगर में से एक जुबिन नौटियाल फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग के साथ-साथ सिंग्लस में भी अपनी मखमली आवाज दे रहे हैं। अगस्त के पहले वीक में उनका एक नया सिंगल आ रहा है। जुबिन ने अपनी ख्वाहिश भी जाहिर की है। चार से पांच सिंग्लस लाइन अप हैं, फिल्में भी हैं। साथ ही भक्तिभाव वाले गाने भी गा रहा हूं। मौजूदा जनरेशन का मैं शायद इकलौता सिंगर हूं, जो इस जॉनर के गाने भी गा रहा हूं। वैसे भी मेरा अध्यात्म से गहरा नाता रहा है। बंगाली और तेलुगु गाने भी मैं गा रहा हूं। सौभाग्य से इंडिया के मौजूदा टॉप थ्री में नाम तो आता है मेरा। अलग-अलग कंपोजर्स के साथ गाने के मौके खूब मिल रहे हैं। गौर करने वाली बात यह रही कि इंडिपेंडेंट म्यूजिक वर्ल्ड में मेरा नाम काफी हो गया। जो म्यूजिक वीडियो किए, वो लोगों को खासे पसंद आए। खासकर जिन वीडियो में मैंने खुद एक्ट किया है।