जुलाई में ओपन बुक परीक्षा की कापियां जमा करने का विद्यार्थियों को एक ओर मौका, शुक्रवार दोपहर 12 बजे दे सकेंगे उत्तरपुस्तिका

0

जुलाई में ओपन बुक परीक्षा की कापियां जमा नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (देअवीवी) ने एक और मौका दिया है। इन छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है। इंदौर जिलेे के विद्यार्थियों को मूल्यांकन केंद्र में और अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं को लीड कालेज को कापियां जमा करवाना है। अधिकारियों के मुताबिक लीड कालेजों को तुरंत कापियां मूल्यांकन केंद्र भिजवाने के निर्देश दिए है।

छह से 15 जुलाई के बीच विश्वविद्यालय ने बीए, बीकाम, बीएससी सेकंड ईयर व एमए, एमकाम, एमएससी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा करवाई गई है। इन विद्यार्थियों को पांच दिन में जवाब लिखकर कापियां संग्रहण केंद्र में जमा करवानी थी, लेकिन सैकड़ों एेसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने कापियां समयावधि में जमा नहीं करवाई है। छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका के लिए तारीख बढ़ाने की गुहार लगाई है। मामले में कुलपति डा. रेणु जैन से भी अधिकारियों ने बातचीत कर ली। उनकी सहमति के बाद विश्वविद्यालय ने 23 जुलाई दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों को मूल्यांकन केंद्र और लीड कालेज पर कापियां जमा करवाने के निर्देश दिए है।

परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि लीड कालेजों को शाम पांच बजे तक कापियां केंद्र तक भिजवाना है। ताकि 25 जुलाई से कापियों का मूल्यांकन शुरू कर सके। वे बताते है कि रिजल्ट से जुड़े कार्यों जैसे मूल्यांकन, जांच और नंबर अपलोडिंग के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है। ताकि विद्यार्थियों के मार्क्स को जल्द ही अपलोड किया जा सके। वैसे अगस्त तक सारे रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here