गुजरात एटीएस ने मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना ने 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद से गुजरात पुलिस को इनकी तलाश थी।
इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनकी हिरासत के लिए कार्यवाही पूरी की गई। इस बीच, उनके सैकड़ों समर्थकों ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन का घेराव किया और उनके समर्थन में नारे लगाए।
बीती रात जब गुजरात पुलिस मुंबई पहुंची, तो मौलाना के समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया। आरोप था कि मौलाना पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं, फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।