जून में भीषण गर्मी, जुलाई में भारी बारिश, जानिए बिहार, बंगाल समेत एमपी-सीजी, यूपी के मौसम का हाल

0

मानसून के कारण देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अलर्ट के बीच बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच, बिहार और पश्चिम बंगाल को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

जून में भीषण गर्मी भारत के लिए चिंता की बात

मौसम विभाग के मुताबिक, जून में बिहार और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी पड़ी। बिहार में तो 50 से 60 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। मानसून में देरी के कारण ये हालात बने, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में इतनी भीषण गर्मी पर्यावरण के लिहाज से चिंता का विषय है। ऐसे हालात में मरने वालों की संख्या कई हजार तक पहुंच सकती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल अप्रैल और मई में लू वाले दिन कम रहे, लेकिन जून की गर्मी को एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए।

मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है। समूचे प्रदेश के आसमान पर बादलों का डेरा है, हालांकि इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर जैसे शहरों में मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी फुहारों का दौर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here