कोरोना की तीसरी लहर के दस्तक देते ही शासन प्रशासन द्वारा मास्क सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद भी कई ऐसे स्थान है जहां पर शासन की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ते हुए देखा जा सकता है। ऐसी स्थिति नगर के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में देखने मिली। यहां पर कॉलेज में प्रवेश करने के दौरान मास्क चेकिंग की जाती है लेकिन कॉलेज के भीतर प्रवेश होने पर बहुतायत छात्र-छात्राएं बगैर मास्क के नजर आते हैं व कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है।
आपको बताये कि यह बात हम नहीं बल्कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राये खुद इस चीज को खुलकर कह रहे हैं कि उनके कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है। यही नहीं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना संभव ही नहीं है क्योंकि इस कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी अधिक है।
यह भी बता दे कि इस समय कॉलेज में फार्म जमा करने का कार्य प्रारंभ है ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कतारबद्ध होकर एवं झुंड में फार्म जमा करवाते हुए देखे जा रहे हैं। वही कलेज परिसर में कई जगहों में छात्र छात्राओं को बिना मास्क के समूह में एक साथ बैठे हुए आसानी से देखा जा रहा है। यही नहीं कॉलेज के कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि कक्षा के भीतर भी सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नजर नहीं आता है।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए महाविद्यालय में होने वाले युवा महोत्सव जैसे आयोजन निरस्त कर दिए गए हैं वहीं विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले खेल आयोजनों को भी निरस्त कर दिया गया है लेकिन अभी भी कॉलेज में शत प्रतिशत क्षमता के साथ छात्र छात्राओं को कॉलेजो में बुलाया जा रहा है।
कॉलेज के छात्र छात्राओं का भी कहना है कि इस समय कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है कोरोना ऐसी बीमारी है जिससे सभी लोगों को डर लगता है। लेकिन ऐसा लगता है छात्र-छात्राओं को कोरोना का किसी प्रकार का भय ही नहीं है, यहां सोशल डिस्टेंसिंग का कुछ भी पालन नहीं हो रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चाहिए था लेकिन कॉलेज प्रबंधन इसके लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है।
बाईट – अनिकेत चौधरी छात्र बीएससी फाइनल
पंकज मात्रे छात्र बीएससी सेकंड ईयर
रितु राजकुमार लामटे छात्रा निवासी चिखलामाली
वही इसके संबंध में चर्चा करने पर जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद वासनिक ने बताया कि कल ही कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन आई है उसके अंतर्गत ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं, अभी भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ ही महाविद्यालय चालू रहेंगे। कॉलेज के गेट पर गार्ड तैनात किए गए हैं जिनके द्वारा छात्र छात्राओं को सैनीटाइज करवाया जाता है और मास्क पहने हुए छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जा रहा है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है क्योंकि यहां छात्र संख्या बहुत अधिक है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना संभव ही नहीं है। हमें लग रहा है संभवतः आज या कल में नए दिशा निर्देश प्राप्त हो जाएंगे।