‘जेकर बाघ का करेजा देके ऊपर वाला भेजा’, थाने में बेसबॉल का डंडा लेकर बनाई रील, मिली ऐसी सजा

0

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पुलिस थाने में वीडियो बनाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया है कि यह वीडियो शनिवार को हीरानगर पुलिस थाने में बनाया गया था और बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया।

पुलिस एक तरफ जहां बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आपराधिक मामले में थाने में बंद युवकों ने बेसबॉल के डंडे के साथ रील बनाई है। यह रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। वीडियो में युवराज और रवि नाम के दो युवक थाने में बेसबॉल के डंडे के साथ खड़े हैं और बैकग्राउंड में गाना चल रहा है ‘जेकर बाघ का करेजा देके ऊपर वाला भेजा’। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि आरोपियों रवि और युवराज को अनुसूचित जाति समुदाय के एक व्यक्ति पर अत्याचार के मामले में पुलिस थाने बुलाया गया था।

थाने में बनाया वीडियो

उन्होंने बताया कि दोनों से बेसबॉल के खेल में इस्तेमाल होने वाले उस बल्ले को जमा करने को कहा गया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने शिकायतकर्ता की कथित तौर पर पिटाई करने के लिए किया था। दोनों शनिवार को पुलिस थाने पहुंचे और जब पुलिसकर्मी व्यस्त थे तो उन्होंने बल्ला पकड़े हुए एक वीडियो बनाया और इसे अपने दोस्तों को भेज दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो को उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनको हिरासत में लिया गया है। दोनों से कान पकड़वाकर उठक बैठक कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here