जेब में पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते लॉन्च होंगे 7300 करोड़ रुपए में 14 कंपनियों के IPO

0


Upcoming IPO: 
अगर आप IPO में पैसा लगाना पसंद करते हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए बहुत खास होने वाला है। इस हफ्ते कुल 14 कंपनियां अपने IPO लॉन्च करने जा रही हैं, जिनसे बाजार में करीब 7300 करोड़ रुपये आएंगे। इनमें बड़ी कंपनियों के मेनबोर्ड IPO भी होंगे और छोटी कंपनियों के SME IPO भी।

ये आईपीओ होंगे लॉन्च

  1. NSDL का IPO 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा, जिसमें कंपनी ₹760 से ₹800 के प्राइस बैंड पर ₹4,011 करोड़ जुटाने की योजना में है; एक लॉट में 18 शेयर होंगे और लिस्टिंग 6 अगस्त को हो सकती है।
  2. Laxmi India Finance का IPO 29 से 31 जुलाई तक खुलेगा, जिसमें ₹254.26 करोड़ जुटाए जाएंगे; इसका प्राइस बैंड ₹150 से ₹158 है और एक लॉट में 94 शेयर होंगे, लिस्टिंग 5 अगस्त को संभावित है।
  3. Aditya Infotech का IPO 29 से 31 जुलाई तक खुलेगा, ₹640 से ₹675 के प्राइस बैंड पर ₹1,300 करोड़ जुटाए जाएंगे और एक लॉट में 22 शेयर होंगे; इसकी लिस्टिंग 5 अगस्त को हो सकती है।
  4. Sri Lotus Developers का IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुलेगा, जिसमें ₹140 से ₹150 के प्राइस बैंड पर ₹792 करोड़ जुटाए जाएंगे और एक लॉट में 100 शेयर होंगे; लिस्टिंग 6 अगस्त को संभावित है।
  5. M&B Engineering का IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुलेगा, कंपनी ₹366 से ₹385 के प्राइस बैंड पर ₹650 करोड़ जुटाएगी, एक लॉट में 38 शेयर होंगे और इसमें फ्रेश व OFS दोनों शेयर शामिल होंगे।
  6. SME सेगमेंट में 8 कंपनियों — Umiya Mobile, Repono, Kaytex Fabrics, Takyon Networks, Mehul Colours, BD Industries, Renol Polychem, और Cash Ur Drive Marketing — के IPO 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच खुलेंगे।

इस हफ्ते 11 कंपनियों की होगी बाजार में एंट्री

सिर्फ नए IPO ही नहीं, 11 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट भी होंगी जिनमें 4 मेनबोर्ड और 7 SME कंपनियां होंगी। इससे निवेशकों को नए अवसर और फायदे मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here