जैकलीन फर्नांडीज से ईडी ने 4 घंटे की पूछताछ, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है मामला

0

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को करोड़ों रुपये की उगाही के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से चार घंटे पूछताछ की। वह मामले की गवाह हैं। एजेंसी ने उनसे चंद्रशेखर के खिलाफ चल रही मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रश्न पूछे। ईडी ने पिछले सप्ताह चंद्रशेखर के कुछ परिसरों में छापेमारी करते हुए चेन्नई में समुद्र तट पर स्थित एक बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद व दर्जनों लग्जरी कारें जब्त की थीं।

17 साल की उम्र से अपराध में सक्रिय

ईडी ने दावा किया है कि सुकेश चंद्रशेकर करीब 200 करोड़ रुपये की उगाही, धोखाधड़ी व साजिश का मुख्य आरोपित है, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। प्रवर्तन निदेशायल के अनुसार सुकेश 17 साल की उम्र से अपराध जगत में सक्रिय है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और वह फिलहाल रोहिणी जेल में बंद है। जेल में बंद होने के बावजूद उसने लोगों से धोखाधड़ी बंद नहीं की।

जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर

केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, जेल से चंद्रशेखर अवैध तरीके से प्रौद्योगिकी की मदद से भोलेभाले लोगों को फोन करता था। उसका नंबर संबंधित के मोबाइल फोन पर नहीं दिखता है। ऐसा करते हुए वह खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी बताता था और लोगों को मदद का झांसा देकर रुपये वसूलता था।

2017 में किया गया था गिरफ्तार

बता दें चंद्रशेखर को वर्ष 2017 में टीटीवी दिनाकरन से चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के नाम पर वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसने दिनाकरन को यकीन दिलाया दिया था कि वह उनके पक्ष को दो पत्तियों वाला अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह दिलवा देगा

जैकलीन फर्नांडीज करियर

जैकलीन फर्नांडीज साल 2006 में श्रीलंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी है। अभिनेत्री भारत में मॉडलिंग करने के लिए आई थी। उन्होंने फिल्म अलादीन के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें मिल गई। इसके साथ ही जैकलीन का बॉलीवुड सफर शुरू हो गया। जैकलीन आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हिरोइन में शामिल है। उन्होंने हाउसफुल, मर्डर 2, हाउसफुल 2, रेस 2, किक, रॉय, ब्रदर्स, डिशूम, ए फ्लाइंग जट्ट, जुड़वा 2 आदि में काम किया है। मूवीज के अलावा जैकलीन फर्नांडीज के एल्बम भी हिट रही हैं। अभिनेत्री ‘मेरे अंगने में 2.0’ और ‘गेंदा फूल’ वीडियो में नजर आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here