झारखंड में 7 मार्च से खुलेंगे 1-10वीं तक के सभी स्कूल, महाराष्ट्र में भी मार्च से पूरी क्षमता से स्कूल खोलने पर विचार

0

झारखंड सरकार ने प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत देते हुए अगले महीने से सभी स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है। शुक्रवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित हुई। इसी बैठक में ये फैसला लिया गया। ताजा फैसले के मुताबिक आगामी 7 मार्च से राज्य के 7 जिलों में बंद सभी स्कूल अब खुल सकेंगे। वहीं दुकानों को रात 8 बजे के बाद बंद करने की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। सार्वजनिक स्थल जैसे पार्क, पर्यटन स्थल और स्वीमिंग पूल भी खोले सकेंगे। हालांकि, राज्य के 7 जिलों में कक्षा 1 से 8 के लिए 31 मार्च, 2022 तक आफॅलाइन परीक्षा पर रोक रहेगी। इस तरह निचली कक्षाओं के लिए स्कूल तो खुल जायेंगे, लेकिन परीक्षा ऑनलाइन ही होगी।

आपको बता दें कि पिछले आपदा प्रबंधन की बैठक में राज्य के 7 जिलों को छोड़ अन्य जिलों के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन रांची समेत 7 जिलों में 1 से 8वीं तक के स्कूली बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं मिली थी। अब जब राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या में काफी कमी आ गई है, सरकार ने पूरे प्रदेश में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। इस तरह से करीब 23 माह बाद निचली कक्षाओं के बच्चे भी पहले की तरह स्कूल जा पायेंगे।

महाराष्ट्र में भी पूरी क्षमता से खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी प्रदेश में स्कूलों को कोरोना काल से पूर्व की स्थिति में फिर से खोलने के मुद्दे पर बैठक की और संबंधित पक्षों से राय ली। आदित्य ठाकरे ने बताया कि चूंकि अब महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी कम हो गये हैं, इसलिए उन्होंने स्कूलों को पूर्व की स्थिति में खोलने पर विचार किया। आदित्य ठाकरे ने बताया कि वे चाहते हैं कि मार्च महीने से स्कूलों में पूर्व की भांति बच्चे उपस्थित हों, स्कूलों में अन्य गतिविधियां आयोजित हो और समय भी पहले की भांति लागू कर दिया जाये। लेकिन कोरोना से जुड़े कुछ जरूरी नियमों का पालन जरूर किया जाए।

आदित्य ठाकरे ने कहा कि स्कूलों को चाहिए कि वे अपने वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करें और 15 साल से अधिक के बच्चों का टीकाकरण करें। इसके साथ ही डॉक्टर्स और बच्चों के अभिभावकों से सहमति लेकर वैक्सीनेशन शुरु किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here