टला बड़ा हादसा युवक के हाथ में फटा मोबाइल बैटरी चेंज करते वक्त हुआ हादसा

0

टेक्नोलॉजी के इस दौर में मानव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे यह टेक्नोलॉजी मानव के लिए घातक साबित भी हो रही है.जहां टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज हर कोई व्यक्ति मोबाइल का उपयोग करने लगा है.लेकिन यही मोबाइल कभी-कभी उसकी जान पर भी भारी पड़ सकता है. एक ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत कनकी में देखने को मिला है. जहाँ ग्राम कनकी में एक मोबाइल दुकान में रखा हुआ मोबाइल अचानक युवक के हाथ में फट गया। गनीमत रही कि इस घटना में युवक को कोई चोट नहीं आई और जैसे ही मोबाईल फोन फटा युवक ने मोबाईल को फेक दिया। उधर मोबाइल फटने से वहां मौजूद अन्य लोग भी सहम गए. और यह पूरी घटना दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. जो इन दिनों शोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कनकी निवासी बंटी लिल्हारे की मोबाइल दुकान है जो कि मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करता है.जो रोजाना की तरह दूकान में बैठकर मोबाइल रीपेरिंग का काम कर रहा था. जहाँ अन्य ग्राहक भी उसकी दूकान में खड़े थे.तभी उसे एक ग्राहक का फोन आया जिसने उसे मोबाइल की बैटरी चेंज करने कहा.जिसपर युवक ने जैसे ही मोबाइल को कि बैटरी निकाली वैसे ही मोबाइल फोन युवक के हाथ में फट गया.जिसपर युवक ने तुरंत मोबाइल को फेंक दिया. जिस वजह से वहा कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, और किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.वही मोबाइल दुकान में खड़े अन्य लोग भी इस घटना से सहम गए.बताया जा रहा है कि यदि युवक उस मोबाइल को नहीं थे दुकान के भीतर मोबाइल फटने से जान माल का नुकसान उठाना पड़ सकता था लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई जहां घटना के तुरंत बाद लोगों की भीड़ लग गई और हर कोई इस घटना से सहना हुआ नजर आया.वही इस पूरी घटना का महज 15 सेकंड का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो इन दिनों शोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जहाँ घटना के चश्मादीद दुकानदार बंटी लिल्हारे द्वारा आम नागरिको से इस घटना से सबक लेने और मोबाइल की बैटरी फूलने पर उसे तुरंत किसी भी दुकान में जाकर तुरंत चेक कराने की बात कही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here