टिहली बाई शासकीय माध्यमिक शाला में दीपोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिताओं का हुआ पुरस्कार वितरण

0

टिहलीबाई शासकीय माध्यमिक शाला में इस वर्ष दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एवम पर्यावरण संरक्षक पंचम हनवत के संयोजन में दीपोत्सव निबंध प्रतियोगिता एवम विज्ञान प्रादर्श कार्यक्रम का आयोजन समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। जिसमें लगभग 70 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक मॉडल्स को आकर्षक साज सज्जा के साथ अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया ।साथ ही क्राफ्ट वर्क की आकर्षक प्रस्तुति देखकर दर्शक एवम मूल्यांकन कर्ता चकित रह गए। दादूलाल पारिवाल स्मृति सभा गृह में आज सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण समारोह पूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि आरएस मर्सकोले विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विशेष अतिथि प्रणय श्रीवास्तव प्रांतीय अध्यक्ष हिंदी साहित्य धन्नू सोनेकर अध्यक्ष पालक शिक्षक समिति पार्षद वार्ड 4 पवन धुर्वे समीर खारपाटे संगीत विधा प्रमुख संस्कार भारती थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान अध्यापक युरेन्द्र हनवत ने की ।कार्यक्रम का कुशल संचालन पंचम हनवत ने करते हुए सर्वप्रथम अतिथियों से सरस्वती पूजन एवम स्वण्दादूलाल पारिवाल जी की प्रतिमा पर मालार्पण से किया ।ततपश्चात आमंत्रित अतिथियों का स्वागत हुआ  स्वागत गीत गायन भी शाला के बच्चो ने किया। विशेष अतिथियों सहित सभी ने प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों के क्राफ्ट वर्क एवम मॉडल्स का अवलोकन किया। विशेष अतिथि प्रणय श्रीवास्तव द्वारा व्यक्तिगत रूप से पांच श्रेष्ठ मॉडल्स क्रमशः तनीषा ठाकरे धैर्य ठाकुर अमित सोनेकर श्रेयांश चौधरी द्वारा तैयार प्रत्येक मॉडल को 51 रुपये नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। पुरस्कृत बच्चों के नाम इस प्रकार रहे बालक संवर्ग में यश सोनवाने प्रथम कृष्णा बनकर द्वितीय धैर्य ठाकुर तृतीय बालिका संवर्ग में प्रथम महिमा बाहेश्वर द्वितीय माही नगपुरे तृतीय दिया डोहरे रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here