टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश

0
 14 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने अधिकारियों पर सख्ती दिखाते हुए जनता के कार्य जल्द से जल्द करवाएं जाने के लिए निर्देशित किया। 

राईस मिलों की भी जांच की जाये और देखे कि चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री में सुगंध के लिए कोई केमिकल तो नहीं मिलाया जा रहा है और मिलाया जा रहा है तो वह उसके पैकेट पर लिखा है या नहीं।

अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वाहनों की जांच कर देखें कि उसके ईंधन में केरोसीन तो नहीं मिलाया जा रहा है। डीजल एवं पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण केरोसीन की कालाबाजारी कर चार पहिया वाहनों में उपयोग की संभावना बढ़ गई है। अत: सभी अधिकारी इस पर कड़ी निगरानी रखें।

राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, भू-माफिया एवं अवैध कालोनाईजरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिला पेंशन अधिकारी को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here