बीते दिन वर्ल्ड कप फाइनल मैच 2023 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार से हर किसी का दिल टूट गया। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सभी के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली। हालांकि, सेलेब्स ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए कई स्पेशल नोट्स लिखे। रविवार को हुए इस फाइनल मैच में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। यहां से लौटने के बाद शाहरुख ने टीम इंडिया के लिए खास नोट लिखा, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस नोट ने लोगों का दिल छू लिया।










































