टीम इंडिया WTC के टॉप-2 में:ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत ने लगाई दो स्थान की छलांग

0

ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दो दिन के अंदर हरा दिया। दूसरी ओर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बेहद आसानी से 188 रन से जीत लिया। इन दो नतीजों का भारत को जबरदस्त फायदा हुआ है और टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई है। अगर भारत यह पोजिशन बरकरार रखने में सफल होता है तो उसका फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा।

चौथे नंबर पर थी टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम इस टेबल में चौथे स्थान पर थी। तब ऑस्ट्रेलिया पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे और श्रीलंका टीम तीसरे नंबर पर थी। भारत और इन्हीं 3 टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की रेस चल रही है। बाकी टीमें फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी हैं।

बांग्लादेश पर जीत की बदौलत भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इससे साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर फिसल गया और भारत नंबर-2 हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here