शहर के वार्ड नंबर 13 विजय पुरम गंगानगर और सुभाष नगर का है जहां वर्षों से निवास करने वाले लोगों को विद्युत पोल तक की सुविधा नहीं मिल पाई है। जिसके चलते पूरे वार्ड के लोग टीसी कनेक्शन पर जिंदगी गुजार रहे हैं।
खंबे ना होने के चलते लंबी लंबी दूरी से केबल तार को बॉस बल्लियों के सहारे हवा में झूलते हुए घरों तक लाकर घर को रोशन किया गया है।
वार्ड में विघुत पोल ना होने के चलते वार्डवासियों को टीसी कनेक्शन का अधिक बिजली बिल जमा करना पड़ रहा है। जिससे वार्डवासी काफी परेशान हैं। जिन्होंने नगरपालिका, स्थानीय जनप्रतिनिधियो, और संबंधित विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए उनके वार्ड में जल्द से जल्द विद्युत पोल लगाने और उन्हें टीसी कनेक्शन से छुटकारा दिलाने की मांग की है।