बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।जबलपुर में आयोजित के टीसी कप ओपन स्टेट कराते चैंपियनशिप का आयोजन 8 जून को राइट टाउन स्टेडियम में किया गया है। जिसमें बालाघाट जिले के 6 खिलाड़ी छात्राए बालाघाट जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी जिला खेल एवं कल्याण विभाग जिला खेल अधिकारी श्री चौरसिया के मार्गदर्शन,कराते स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के मुख्य कराटे प्रशिक्षक संतोष पारधी के नेतृत्व मे शामिल होंगे। प्रतिभागी खिलाड़ी विनीता उईके ,वंदना उईके, देविका राऊत, सृष्टि बनवारी,मिताली बनवारी, रोशनी ठाकरे सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को संस्था के संरक्षक अनिल धुवारे, अध्यक्ष किरण भाईत्रिवेदी, उपाध्यक्ष रविंद्र भाटिया, सह सचिव चंद्रकांत पीपलेवार, सदस्य राजेंद्र बल्ले, शुभम मानेश्वर, विनय श्रीवास्तव ,मोहित मूल द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी गई। सभी खिलाड़ी 7 जून शनिवार शाम 4 बजे रेलवे स्टेशन बालाघाट से जबलपुर के लिए रवाना हुए।