टैक्स नहीं तो घर पर गोले लगाएगी नपा,25 कर्मचारियों को थमाया था नोटिस !

0

आर्थिक तंगी से झूझ रही नगर पालिका अब टैक्स की वसूली कर अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगी। इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने राजस्व और नल कर के कुल 25 कर्मचारियों को नोटिस थमाकर 14 दिनों के भीतर नगर के विभिन्न वार्डों के वार्ड प्रभारियों और राजस्व अमले को शत प्रतिशत टैक्स वसूलने के निर्देश दिए हैं।

जल व सम्पत्ति कर जमा ना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की योजना बनाई है। जिसमे जल टैक्स का बकाया भुगतान ना करने पर नल कनेक्शन काटने तो सम्पत्ति कर जमा ना करने वालो के खिलाफ पूर्व की तरहा घरों में लाल गोले लगाने की योजना बनाई गई है।

जिसपर बड़े बकायादारों के नाम की लिस्ट बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है बताया जा रहा है की टैक्स जमा ना करने वालो के खिलाफ सोमवार से सख्त कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

आपको बताए कि नगर पालिका परिषद में रहने वाले लोगों पर करोड़ों का जल व संपत्ति कर बकाया है जिसे वसूल किए जाने के लिए नगरपालिका का राजस्व अमला लंबे समय से प्रयास कर रहा है बावजूद इसके भी बकायादार टैक्स को जमा नहीं कर रहे हैं इससे नगरपालिका की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है।

नगरपालिका अमला अब सख्त रवैया अपनाने जा रहा है, वसूली के लिए बड़े बकायेदारों के खिलाफ नल कनेक्शन काटने और घरों में लाल गोले लगाने की कार्रवाई करने की योजना बनाई  है।

बताया जा रहा है कि नगरवासियों पर सम्पत्ति कर 7 करोड़ तो वही जल कल 2 करोड़ बकाया है।जिसके एवज में सम्पत्ति कर की वसूली 10 प्रतिशत से कम है तो वही जलकर की 5 प्रतिशत से कम की वसूली की गई है।

जहां एवरेज से काफी कम टैक्स की वसूली होने पर संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 14 दिनों के भीतर टैक्स वसूली का टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं टारगेट पूरा ना होने पर निलंबन और सेवा समाप्ति की कार्यवाही किए जाने की चेतावनी नपा द्वारा जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here