टॉप-10 में शामिल 6 कंपनियों का मार्केट कैप 69,611 करोड़ रुपए बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे

0

शेयर बाजार में हफ्ते खरीदारी वाला सेंटीमेंट रहा। 5 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 753.87 पॉइंट यानी 1.43% चढ़कर 16 जुलाई को 53,140 पर बंद हुआ। इससे टॉप-10 में शामिल 6 कंपनियों का मार्केट कैप करीब 70 हजार करोड़ रुपए बढ़ा। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रहा।

रिलायंस का मार्केट कैप 25 हजार करोड़ रुपए बढ़ा
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 24,470.25 करोड़ रुपए बढ़कर 13 लाख 38 हजार 763.60 करोड़ रुपए हो गया है। इस लिहाज से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 14,966.52 करोड़ रुपए बढ़कर 4 लाख 57 हजार 268 करोड़ रुपए हो गया है।

देश की सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का मार्केट कैप 10,998.18 करोड़ रुपए बढ़ा है, जो शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 8 लाख 41 हजार करोड़ रुपए रहा। इसी ग्रुप की HDFC का मार्केट कैप 7,259.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4 लाख 58 हजार 109.66 करोड़ रुपए हो गया है।

स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में बढ़त
कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट वैल्यू 6,027 करोड़ रुपए बढ़कर 3 लाख 47 हजार 027 करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह स्टेट बैंक का मार्केट कैप 5,890.25 करोेड़ रुपए बढ़ा। दूसरी ओर हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट कैप 8,223.56 करोड़ रुपए घटकर 5 लाख 67 हजार 331.72 करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह TCS की मार्केट वैल्यू भी 4,845.75 करोड़ रुपए घट गई है। यह 11 लाख 81 हजार 717.45 करोड़ रुपए हो गई है।

इंफोसिस और बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू घटी
HUL और TCS के अलावा टॉप-10 में शामिल दो और कंपनियों का मार्केट कैप घटा है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 570.4 करोड़ रुपए घटकर 3 लाख 69 हजार 810.18 करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप भी 3,642.4 करोड़ रुपए घटकर 6 लाख 62 हजार 287.84 करोड़ रुपए हो पर आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here