बेमौसम बारिश के चलते जहा नगर सहित क्षेत्र में जलप्लावन की स्थिति बनी हुई है वही पुल पुलिया के ऊपर पानी निकासी के साधन बुझ जाने की वजह से इन स्थानों में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इसी तरह का एक मामला वारासिवनी कटंगी मार्ग पर पडऩे वाले टोण्ड्या नाले का है जहां पुल के ऊपर काफी तादाद में बेमौसम बरसात की वजह से हमेशा पानी किसी भ्ज्ञी रितु में बरसे हमेशा पानी से ही लोगो को आवागमन करना पड़ता है। जिससे उन्हे काफी कठिनाई हो रही है जिससे आवागमन करने वाले इस संबंध में शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करा रहे है।
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये अखिलेश निर्मल ने बताया कि यह पुल का निर्माण करीब २० वर्ष पूर्व हुआ था। पहले हम लोग छोटे पुल से आवागमन करते थे मगर वर्तमान समय में सबसे ज्यादा परेशानी यह हो रही है कि पुल के ऊपर बनाये गये छेद अर्थात होल पूरी तरह से बुझ चुके है। जिससे किसी भी मौसम में बारिश गिरने के दौरान पुल पर पानी भर जाता है। यह छेद मिट्टी व कचरे से भरे होने के कारण पानी निकासी नही हो पा रही है। जिसकी वजह से ही पुल के ऊपर पानी का जमावड़ा हो रहा। श्री निर्मल ने कहा कि ऐसे में हादसे की संभावना बनी हुई है क्योकि पुल के ऊपर अगर बारिश का पानी जमा रहता है तो कई मर्तबा मोटर साईकिल बड़े वाहन आने की वजह से किनारे खड़ा करना पड़ता है। वही मोटर साईकिल अगर बाजू से निकालना है तो गाड़ी के स्लीप होने का डर बना रहता है।
इसी तरह गणेश श्रीवास ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया कि यह पुल काफी कड़ी मशक्कत के बाद बना है। पुल के ऊपर इस तरह पानी जमा होने से जहां पुल के ऊपर बनी सड़क जर्जर हो रही है वही है पुल के पिल्लरों को भी नुकसान हो रहा है। वर्तमान समय में लगातार शाम होते ही बारिश का दौर प्रारंभ हो जाता है। ऐसे में तेज बारिश का पूरा पानी पुल के ऊपर ही जमा रहता है। जिससे आवागमन काफी प्रभावित होने के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना भी बन रही है। हम चाहते है कि स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका इस और ध्यान दे व पुल के छेदो को खुलवाये ताकि यह पानी टोण्ड्या नाला पर जा सके।










































