ट्रक की चपेट में आई बाइक एक युवक की मौके पर मौत दो लड़कियां घायल !

0

नगर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था के चलते गोंदिया रोड आजाद चौक में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो लड़कियां घायल हो गई।

14 फरवरी की शाम 7:45 बजे यह सड़क दुर्घटना उस समय स्पोर्ट बाइक में सवार एक युवक और दो लड़की प्रेम नगर से बैहर चौकी जा रहे थे। मृतक युवक हरीश उर्फ हिमांशु पिता छैयालाल मराठे 25 वर्ष ग्राम पल्हेरा थाना मलाजखंड निवासी है

घायल दोनों लड़की जिनमें पायल पिता हरीश चंद्र मराठे 21 वर्ष बंजारी टोला मलाजखंड निवासी है जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया है।

वहीं एक अन्य लड़की वंदना पिता सूरज धुपे 23 वर्ष ग्राम सेरपार थाना बैहर निवासी है जिसे मामूली चोट आई और उसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांशु उर्फ हरीश पल्हेरा मलाजखंड निवासी का बूढ़ी बालाघाट में घर है और वह यहीं पर रह कर पढ़ाई करता है जिसके पिता शिक्षक है बालाघाट के प्रेम नगर में ही पायल मराठे और वंदना धुपे किराए से रह कर पढ़ाई करते हैं जिन्हें पायल बीएससी तृतीय वर्ष की पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और वंदना धुपे पीजीडीसीए की कोचिंग कर रही है।

बताया गया है कि हिमांशु उर्फ हरीश मराठे पायल मराठे और वंदना धुपे एक ही क्षेत्र के होने से एक दूसरे के परिचित और रिश्तेदार भी है।

बताया गया है कि 14 फरवरी की शाम 7:45 बजे करीब हिमांशु उर्फ हरीश मराठे मोटरसाइकिल स्पोर्ट अपाचे मैं पायल और वंदना को लेकर प्रेम नगर से बैहर चौकी अपने किसी रिश्तेदार के घर बर्थडे के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

हिमांशु उर्फ हरीश आंबेडकर चौक से हनुमान चौक होते हुए बैहर चौकी जाने निकला था।

बताया गया है कि आजाद चौक में हिमांशु उर्फ हरीश ने सामने चल रहे ट्रक से मोटरसाइकिल ओव्हर टेक किया उसी समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक के सामने आ गई और ट्रक मोटरसाइकिल से टकरा गया। मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आने से हिमांशु उर्फ हरीश की मौके पर ही मौत हो गई और पायल वंदना घायल हो गए इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी शैलेंद्र यादव, नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत सहित पुलिस पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृतक हिमांशु उर्फ हरीश और घायल दोनों लड़की पायल वंदना को एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाए जहां डॉक्टर अरुण लांझेवार ने हिमांशु उर्फ हरीश को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना में वंदना को गंभीर चोट आई जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उससे बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया घायल लड़की वंदना को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई जिसका इलाज जिला अस्पताल बालाघाट में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here