बालाघाट कटंगी थाना अंतर्गत वारासिवनी रोड पर स्थित गांव आगरी चौक में ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी ।इस सड़क दुर्घटना में ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार गगन पिता भरत लाल राणा 35 वर्ष ग्राम नरोड़ी थाना वारासिवनी निवासी हैं। जिसे जिला अस्पताल बालाघाट से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गगन राणा खेती किसानी के अलावा उसकी मोबाइल की दुकान है जिसके परिवार में पत्नी एक बेटा और मां है। बहन की शादी हो चुकी है। गगन राणा ग्राम लखनवाड़ा अपनी बहन के घर गया था और 8 फरवरी को 1बजे करीब गगन राणा मोटरसाइकिल में लखनवाडा से अपने घर ग्राम नरोड़ी आ रहा था। कटंगी से वारासिवनी रोड पर स्थित ग्राम आगरी चौक में वारासिवनी की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया। ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार गगन राणा गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया। जिसे कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया। जिला अस्पताल में गगन राणा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया है।