ट्रांसफार्मर मेंअचानक ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।पिछले दिनों 14 अप्रैल को नगर के वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर स्थित 132 केव्ही उपकेंद्र के समीप झाड़ियां में आग लगने के चलते, सुरक्षा की दृष्टी से 132 केव्ही उपकेंद्र से सप्लाई होने वाली विद्युत व्यवस्था को 04 से 05 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। तो वही अब सोमवार की देरशाम, उसी 132 केव्ही के करेंट ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने के कारण भीड़ आग लग गई। जिसके चलते बालाघाट शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी फीडरो की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। हालांकि बाद में करेंट सप्लाई बंद कर आग पर काबु पा लिया गया। जिसके बाद से विभागीय अमला सुधार कार्य में जुटा रहा। जहां करीब घंटे भर बाद विद्युत व्यवस्था पुनः बहाल कर दी गई।

आज मेंटनेस कार्य के चलते 1 बजे तक बंद रहेगी विघुत सप्लाई
विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 22 अप्रैल को बालाघाट संभाग के अंतर्गत बालाघाट शहर के 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों से निकलने वाली 11 के.व्ही. लाइनों का प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य के चलते विद्युत प्रदाय प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक बंद रहेगा। जिसमें सबस्टेशन मोतीनगर के 11 के.व्ही. रेल्वे स्टेशन फीडर, मोतीनगर फीडर, गायखुरी फीडर, निर्मल नगर फीडर के इन क्षेत्र एम्.एल.बी.स्कूल, पवार छात्रावास, मिताली हास्पिटल, आयुष्मान हास्पिटल, सोगापथ, लक्ष्मीपथ, डॉ.महाजन,स्वर्ण इंजीनियरिंग, झूलेलाल धर्मशाला, होटल मल्लिकार्जुन, होटल मिडटाउन, होटल गुलमोहर, डॉ.विकास बिसेन, नया राम मंदिर, एक्सिस बैंक ,प्रकाश टायर, स्नेह नगर, केशर प्लाजा,आरोग्य हास्पिटल, हनुमान चौक, रेलवे स्टेशन रोड, पुराना पंजाब बैंक, धनराज काम्प्लेक्स, बाघरेचा काम्प्लेक्स, गोंदिया रोड, एच.टी. रेल्वे चौधरी आटा चक्की, केविन हॉस्पिटल, मोतीनगर तालाब चौक, जैन हॉस्पिटल, हाउसिंग बोर्ड, माहुले हार्डवेयर गली,केदार प्लाजा, गायत्री मंदिर रोड, हीरो सर्विस सेंटर, प्रेम नगर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, नर्मदा नगर, एच.पी.गैस, बर्फ फेक्टरी, शारदा नगर, परमार उद्योग, सरस्वती नगर, विवेकानंद कालोनी, राधाकृष्ण स्कूल, गुजराती समाज बाडी, स्नेह नगर, वैध लान, गणपति हॉस्पिटल, बब्बू टायर, आरोग्य हास्पिटल, गोंदिया रोड, गुरनानक पेट्रोल पम्प, रेल्वे फाटक क्षेत्र, इंदिर नगर, पालिटेक्निक कालेज, कुमार फर्नीचर, जागपुर रोड, हरिओम नगर,गायखुरी स्कुल, गायखुरी बस्ती, सरदार पटेल कालेज, पटवारी प्रशिक्षण क्षेत्र, निर्मल नगर फीडर अंतर्गत पवार-ले आउट, कावरे गार्डन,अवधपूरी, प्रभुत्तम नगर, मोंटेसरी स्कूल, निर्मल नगर, एच.टी.उपभोक्ता टेलीफोन एक्सचेंज, सरस्वती नगर,नर्मदा नगर,जैन बेकरी, एच.टी.उपभोक्ता रिलायंस की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here