बालाघाट शहीद भगत सिंह शासकीय जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बोलेरो कारके चालक को दो लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिए ।घायल चालक राजा उर्फ़ शुभम पिता गुदड़ सूर्यवंशी 24 वर्ष वार्ड नंबर 10 लखेरा मोहल्ला बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम सूर्यवंशी ड्राइवरी करता है ।12 सितंबर की रात्रि 1:00 बजे शुभम सूर्यवंशी ट्रामा सेंटर के पेशेंट के परिवार वालों के बुलाने पर वह अपनी बोलोरो कार लेकर ट्रामा सेंटर गया था जिसने अपनी बोलेरो कार ट्रामा सेंटर के सामने खड़ी कर दी थी। तभी वहां पर लक्की और अमन कसार आए और दोनों शुभम सूर्यवंशी को अश्लील गालियां देने लगे उसे दौरान समीप ही महिलाएं खड़ी थी। शुभम सूर्यवंशी ने दोनों को गालियां देने से मना किया तब लक्की और अमन कसार ने शुभम सूर्यवंशी को लात हाथ बुक्को से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर घायल कर दिए। और उसे जान से मार डालने की धमकी दे दी। मारपीट में शुभम सूर्यवंशी को सिर के पीछे ,गाल बाया पैर में चोटें आई।। जिसे तारीफ खान ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया ।जिला अस्पताल पुलिस ने शुभम सूर्यवंशी का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु कोतवाली भिजवा दी है। जिसकी जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।