लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत देवरी में स्थित अमराई में १० मार्च को देर शाम ट्रेक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खिर्री निवासी ३४ वर्षीय महेश कुर्वेमिस्त्री का काम करता है जो १० मार्च को देर शाम देवरी में पुल के कार्यसे वापस घर लौट रहा था तभी अमराई के पास अज्ञात ट्रेक्टर की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद मौके पर उसकी मृत्यु हो गई।
लालबर्रा मोहगांव रोड में स्थित ग्राम आवासटोला खारी पंचायत निवासी टैक्टर मालिक दीपक गोयल के घर के सामने करीब सुबह 9.30 बजे से लेकर चक्का जाम कर दिया जिससे आवागमन रुक गया जहाँ पर पुलिश व राजस्व विभाग दोनो मौके पर पहुँचकर मृतक के परिजनों को 4 घंटे की महनत के बाद करीब 1.30 बजे शव को मोक्चधाम लेजाया गया










































