नगर के वार्ड नंबर 8 चंदोरी के पीछे से गुजरी रेलवे लाइन में 22 नवंबर की दोपहर में ट्रेन के इंजन की टक्कर से आनंद वरकडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें पुलिस के द्वारा 100 बरामद कर सिविल अस्पताल में रखा गया और मामले में कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आनंद पिता शोभाराम वरकडे उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 बैगा मोहल्ला का है जो मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह करता था। बीते 15 दिनों पूर्व उसकी मां की मृत्यु होने के बाद वह घर में खाना पकाने के लिए लकड़ी जमा करने के लिए नगर से लगे जंगल क्षेत्रों में भ्रमण करता रहता था। जहां से जलाऊ लकड़ी एकत्रित कर उन्हें लेकर घर आता था और घर में खाना पका कर खाता था जो मुंह और कान से दिव्यांग था वह बोलने और सुनने में असमर्थ था। उसके साथ मोहल्ले का एक अन्य साथी भी बोलने और सुनने में असमर्थ था वह दोनों लकड़ी चुनने के लिए जाया करते थे। वह प्रतिदिन की तरह 22 नवंबर को भी दोनों नगर के वार्ड नंबर 8 रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गए थे तभी दोपहर करीब 2 बजे ट्रेन का केवल इंजन वारासिवनी से कटंगी की ओर जा रहा था। इस दौरान आनंद वरकडे रेलवे ट्रैक पार कर रहा था वही उसका साथी भी ट्रैक पार करने आ रहा था इसी दौरान ट्रेन के इंजन में आनंद को जोरदार टक्कर मार दी जिससे आनंद छिटक कर दूर गिर गया और मौका स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिस पर उसका साथी तत्काल अपने घर आया और घटना की जानकारी दी जिसके बाद करीब 4 बजे पुलिस और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस और मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्हें उपस्थित किसानों के द्वारा बताया गया कि ट्रेन का केवल इंजन कटंगी की ओर गया उससे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर सिविल अस्पताल में सुरक्षित रखा दिया गया है और मामले को जांच में लिया है। जिसका पोस्टमार्टम 23 नवंबर की सुबह 10:00 बजे किया जायेगा।
वार्ड नंबर 4 पार्षद पवन धुर्वे ने बताया कि मृतक आनंद पिता शोभाराम वरकडे है वह उनके ही वार्ड का है। जो मजदूरी कार्य करता है 15 दिवस पहले मां की मृत्यु होने के बाद वह लकड़ी चुनने के लिए जाता था और जो लकड़ी लाता था उसी से भोजन पका कर परिवार के लोग खाते थे। जिसकी ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है। श्री धुर्वे ने बताया कि आनंद और उसके साथ एक व्यक्ति दोनों बोल नहीं सकते थे और ना ही सुन सकते थे जिसके कारण उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं आई होगी और यह हादसा हो गया।
थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने बताया कि 100 डायल को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 8 रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की इंजन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिस पर उसके द्वारा थाने को सूचना दी गई तो यहाँ आकर देखा गया तो आनंद पिता शोभाराम वरकडे की मौत हुई है। जिसमें शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।