बालाघाट बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम दमोह से अचानकपुर रोड पर स्थित ग्राम डोरली के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी बिरसा के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतक व्यक्ति मोतीलाल मानेश्वर 63 वर्ष ग्राम सिंघनपुरी निवासी है। 28 नवंबर की शाम 7:00 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब यह व्यक्ति अपने खेत से घर जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीलाल मानेश्वर अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। बताया गया है कि 28 नवंबर को दोपहर में मोतीलाल के शिकार करने के लिए अपने खेत आया था और शाम 7:00 बजे करीब मोतीलाल अपने खेत से घर जा रहा था। तभी दमोह से अचानकपुर रोड पर स्थित ग्राम डोरली के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने मोतीलाल को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की ठोकर से मोतीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तुरंत ही 108 एंबुलेंस से बिरसा के शासकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती किए थे। जहां उपचार के दौरान मोतीलाल की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर बिरसा पुलिस थाने से सहायक उप निरीक्षक शिवाजी तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर मौके की कार्रवाई शुरू की है।