जिले के तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम बोरीखेड़ा में ट्रैक्टर ट्राली खेत में घुस जाने से गंभीर रूप से घायल एक मासूम बालक की मौत हो गई। मृतक बालक आयुष पिता रामकुमार परते 5 वर्ष ग्राम पोनिया थाना तिरोड़ी निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को रामकुमार अपने बेटे आयुष के साथ अपने गांव के ट्रैक्टर में ग्राम आगरी गया था और आगरी से ट्रैक्टर ट्राली में धान के बोरे भरकर रामकुमार ट्रैक्टर चलाते हुए अपने गांव पोनिया आ रहा था साथ में ही उसका बेटा आयुष भी ट्रैक्टर में था।
बताया गया है कि आगरी से पोनिया आते वक्त ग्राम बोरीखेड़ा के पास ट्रैक्टर के सामने अचानक मोटरसाइकिल आ जाने से रामकुमार से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर रोड खेत बंधी में घुस गया। जिससे रामकुमार और उसका बेटा आयुष दोनों ट्रैक्टर से नीचे गिर गए।
इस दुर्घटना में आयुष को गंभीर चोटें आई जिसे तुरंत ही कटंगी के अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान आयुष की मौत हो गई।