बालाघाट रूपझर थाने की बिठली पुलिस चौकी क्षेत्रांगत सोनगुड्डा रोड पर स्थित ग्राम हर्रा टोला में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई मृतक ट्रैक्टर चालक अजीत पिता सुकमन परते28 ग्राम जालदा निवासी है। 16 फरवरी को 3:00 बजे करीब यह दुर्घटना उस समय हुई जब यह युवक ट्रैक्टर लेकर की हवा भरने बिठली आ रहा था। इस दुर्घटना में एक अन्य युवक अंतराम पिता महादेव बल्के 32 साल ग्राम लातरी निवासी को भी मामूली चोटें आई। बिठली पुलिस ने इस युवक की लाश मौके से बरामद कर और पंचनामा काली पश्चात पोस्टमार्टम हेतु पुलिस थाना बैहर रवाना कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत परतेअपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था और स्वयं का ट्रैक्टर भी चलाता था बताया गया है कि 16 फरवरी को 3:00 बजे करीब अजीत परते अंतराम बल्केके साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर हवा भराने के लिए जालदा से बिठली आ रहे थे तभी सोनू गुड्डा रोड़ हर्रा टोला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया। अजीत परते ट्रैक्टर में ही दब गया यह घटना को देख राहगीरों के अलावा हर्रा टोला के लोग दौड़े और ट्रैक्टर को हटाकर वहां दबे अजीत को बाहर निकाले किंतु अजीत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी इस दुर्घटना ने अंतराम बल्के को मामूली चोटें आई है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बिठली चौकी प्रभारी भगत सिंह कुंजाम मौके पर पहुंचे और मौके की कारवाई करते हुए मृतक अजीत की लाश का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु बैहर अस्पताल भिजवाया। शाम हो जाने से अजित की लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया 17 फरवरी को लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा बिठली चौकी प्रभारी भगत सिंह कुंजाम ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।