गड़ी पुलिस ने ग्राम घोरसी बहेरा कोयलीखापा मैं योजनाबद्ध तरीके से धारदार हथियार और लाठी डंडो से लैस होकर घर में घुसकर डकैती करने की नियत से धावा बोलने वाले सशस्त्र पुलिस बल का एक जवान सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से इस मामले में उपयुक्त 2 कार एवं हथियार डंडे लाठी जप्त कर लिया गया। सभी आरोपियों को बैहर की विद्वान अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बैहर भिजवा दिया गया है।
ज्ञात हो कि बुधसिंह धुर्वे ग्राम घोरसी बहेरा निवासी जो खेती किसानी के अलावा जिनकी गांव में किराना दुकान है वह 22 सितंबर की रात्रि अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहे थे तभी इन आरोपियों बुधसिंह धुर्वे के घर 35 करोड़ रुपयेऔर 13 किलो सोना चांदी गड़ा धन होने के शक में डकैती डालने की योजना बनाई और धारदार हत्यारों और डंडों से लैस होकर बुध सिंह के घर में धावा बोल दिया था। किंतु बुधसिंह और उनके परिवार वालों के चिल्लाने की आवाज सुनकर और उनके पास पड़ोसी और मोहल्ले वाले दौड़ती आए जिन्हें देखकर सभी डकैती डालने वाले आरोपी दो कार और मोटरसाइकिल से फरार होने लगे ।जिनमें मोटरसाइकिल में भाग रहे दो आरोपियों को गांव वालों ने पकड़ा और गढ़ी पुलिस के हवाले किए थे। इस मामले मेंबुधसिंह द्वारा की गई रिपोर्ट पर धारा 458 397 398 399 402 120 बी 506 भादवी और धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। घटना के 24 घंटे के भीतर गढ़ी पुलिस ने एस एफ के जवान सहित सभी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपियों में मिथिलेश कुमार पिता फागुलाल मरावी 40 साल ग्राम सुदामपुर थाना घंसौर जिला सिवनी हाल मुकाम 35 वीं बटालियन मंडला, विजय प्रसाद पिता ठाकुर प्रसाद मिश्रा 29 वर्ष ग्राम गुबरा थाना जवेरा जिला दमोह हाल मुकाम कटरा मंडला ,समीर उर्फ राजू खान पिता अजीज खान 22 वर्ष जाम टोला गढ़ी, भूपेंद्र पिता बसन्त सैयाम 21 वर्ष वार्ड नंबर 7 गढ़ी, भूपेंद्र पिता भोलासिंह धुर्वे 32 वर्ष ग्राम समरिया गढ़ी, प्रदीप पिता रामू यादव 25 वर्ष जाम टोला गढ़ी, तामसिंह धुर्वे पिता करण सिंह धुर्वे 30 वर्ष ग्राम समरिया, अनंत पिता योगेंद्र मिश्रा 26 साल ग्राम केदारपुर थाना किदरई जिला सिवनी मुकेश उर्फ चंद्रकांत पिता मनमोहन 24 28 साल ग्राम कटिया थाना किदरई जिला सिवनी विकास कुमार पिता दिनेशचंद्र सरकार 51 साल गतं कुकरा थाना किदरई जिला सिवनी, कैलाश कुमार पिता स्वर्गीय दिगंबर सिंह गुमास्ता 49 साल निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज राजीव कॉलोनी मां नर्मदा नगर मंडला, संजय पिता केशव साहू 34 साल ग्राम मैली थाना टिकारिया जिला मंडला मोहन राय उर्फ मोनू पिता सुरेश राय 26 साल निवासी ग्राम गुबरा थाना जबेरा जिला दमोह हाल मुकाम कटरा मंडला निवासी है। घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार इन सभी आरोपियों को 24 सितंबर को बैहर की विद्वान अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है।