लांजी पुलिस ने डबल मनी के मामले में और 7 आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस मामले में 6आरोपी फरार बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी ओमकार पिता बलराम कबीरे 28 साल ग्राम जुनेवानी थाना लांजी निवासी है।
रुपए दोगुने करने का लालच देकर लाखों रुपए लेने व रुपए वापस ना करने पर लांजी थाने में की गई शिकायत पर विवेक कबीरे निवासी ग्राम चुरली, प्रेमलाल कलबेले निवासी बोलेगांव, अजीत कबीरे, अक्षय कबीरे अनिल बल्लारखेड़े ओमकार कबीरे और लोकेश बल्लाखेड़े सभी निवासी ग्राम जुनेवानी थाना लांजी निवासी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 331/2022 मैं धारा21(1),21(2),21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम के तहत (B.U.D.S) अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा(A.N.O.) के द्वारा एसडीओपी लांजी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लांजी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराध विवेचना, साक्ष्य संकलन की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया है। 30 सितंबर को इस टीम के द्वारा आरोपी ओमकार पिता बलराम कबीरे 28 वर्ष ग्राम जुनेवानी थाना लांजी निवासी को गिरफ्तार किया गया है। और इस मामले में फरार आरोपी विवेक कबीरे, प्रेमलाल कालबेले, अजीत कबीरे,अक्षय कबीरे अनिल बलारखेड़े लोकेश बल्लारखेडे की तलाश की जा रही है जिनके शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाने की संभावना व्यक्त की गई है।