जिले के बहुचर्चित डबल मनी मामले में 20 मई को एक बार फिर लांजी किरनापुर क्षेत्र की जनता का आक्रोश सामने आया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों में 3 घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया घटनाक्रम के दौरान अंततः बेकाबू हो रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर भीड़ को नियंत्रित किया। वही उपद्रव मचा रहे आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया।
आपको बता दें कि लांजी किरनापुर सिर्फ बाइक पर सवार होकर सैकड़ों की संख्या में लोग शुक्रवार को जिला मुख्यालय रैली के रूप में पहुंचे, बालाघाट पहुंचकर लोगों द्वारा नगर के जयस्तंभ चौक और कालीपुतली चौक में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा एसपी के खिलाफ जमकर नारे लगाए गये।
जिसके बाद लोगों द्वारा अंबेडकर चौक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया जो काफी देर तक चला, इस दौरान लोगों का आक्रोश इतना अधिक बढ़ गया कि भीड़ की ओर से कुछ पत्थर चलना शुरू हुये तत्काल बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज शुरू कर दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा अश्रु गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया गया।
जिले के लांजी किरनापुर क्षेत्र में चल रहे डबल मनी मामले में 2 दिन पूर्व 11 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।जिससे लांजी किरनापुर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इससे आक्रोशित होकर 5 सैकड़ा से अधिक लोग शुक्रवार की दोपहर में करीब 12 बजे जयस्तंभ चौक पहुंचे। सैकड़ो लोगो के बालाघाट पहुंचने की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन द्वारा बालाघाट मुख्यालय में पुलिस बल की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई थी।
एसपी समीर सौरभ और एडिशनल एसपी विजय डाबर द्वारा जयस्तम्भ चौक और कालीपुतली चौक में पुलिस बल तैनात किया गया।
दिनभर चले लायन आर्डर की स्थिति के दौरान एडिशनल एसपी विजय डाबर और एसडीएम के सी बोपचे पूरी कमान संभालते रहे।
जयस्तंभ चौक में लांजी क्षेत्र की जनता के पहुंचते ही दोपहर करीब 12:30 बजे से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ जो काफी देर तक चला। लोगों का भारी आक्रोश पुलिस प्रशासन के खिलाफ नजर आया। लोगों का सिर्फ यही कहना था सोमेंद्र कंकरायने को और जो अन्य लोग जेल भेजे गए हैं उन्हें रिहा किया जाए। काफी देर तक जयस्तम्भ चौक में विरोध प्रदर्शन होने के बाद भीड़ कालीपुतली चौक पहुंची जहां उनके द्वारा जमकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया।
इसके बाद पूरी भीड़ दोनों चौक से अंबेडकर चौक पहुंची यहां लोगों के आक्रोश को देखते हुए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। यहां भीड़ काफी उग्र हो चुकी थी अंबेडकर चौक से मोतीनगर की ओर एक चौपहिया वाहन गुजर रहा था उस दौरान उसमें कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ भी कर दिया गया तथा उसके बाद लोगों की ओर से पुलिस तरफ कुछ पत्थर चलने लगे, इसे देख पुलिस द्वारा हल्का बलप्रयोग प्रारंभ कर दिया गया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। इस दौरान पुलिस द्वारा चारो मार्ग पर लोगों को खदेड़ा गया जिससे लोग भाग खड़े हुए।
यहां मौके पर अंबेडकर चौक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जिसके बाद वे स्वयं ही सुरक्षा उपकरण पहनकर मोर्चा संभालने पुलिस अधिकारियों के साथ निकल पड़े।
इस पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों में पुलिस की कार्यवाही और कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखा, लोगों ने पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को गलत करार दिया।
एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि डबल मनी का यह सब गलत है था तो यह सब पिछले 10 वर्षों से चल रहा था। इस दौरान उस व्यकित द्वारा जिले के लेकर प्रदेश के राजनीतिक के लोगो को आड़े हाथों लिया गया। और बताया कि यह सब राजनीतिक षड्यंत्र है सब एक हो गए हैं।
आपको बताये कि पुलिस प्रशासन द्वारा उपद्रव करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों को पकड़कर कोतवाली थाने में ले जाया गया तथा कुछ वाहनों को पकड़ना भी बताया जा रहा है। इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख चौराहों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही इस मामले को लेकर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।