डायल हंड्रेड ने बच्चों को मिलाया

0

शादी समारोह मे लालबर्रा से बालाघाट आई 07-09 साल की दो बहने खेलते-खेलते राह भटकी डायल-100 सेवा ने परिजनों से मिलवाया। 12 दिसम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बालाघाट थाना कोतवाली के अंतर्गत कॉलर को 07-09 साल की दो बच्चियाँ मिली है, जो राह भटक गयी है।

इस सूचना के आधार पर डायल-100 के स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बच्चियों को अपने संरक्षण मे लिया व आसपास के क्षेत्र मे परिजनो की तलाश की परिजनों की जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्ची परिजन को सौप दिया।

दरअसल लालबर्रा के ग्राम खोगा टोला निवासी दोनों बच्चियाँ माता-पिता के साथ शादी समारोह मे बालाघाट आई थी, जो खेलते-खेलते राह भटक गई थी।

लालबर्रा खोंगाटोला निवासी प्रकाश नगपुरे की दोनो पुत्री गुजन और मोना नाम की दो बच्चियां अपने माता पिता के साथ सीतल पैलेस आई थी। शादी में जो खेलते खेलते रास्ता भटक गए थी जिसकी सूचना 100 डायल को दी गई जिसे कर्मचारियों ने बच्चियों के परिजन से मिलवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here