डिंडौरी में मतांतरण के आरोपितों को छुड़ाने गृह मंत्री के नाम से टीआइ को किया फोन तो पुलिस ने घर तक पहुंचा दिया

0

मतांतरण के आरोपितों को छुड़ाने के लिए गृह मंत्री के नाम पर थाना प्रभारी को फोन से ही जमकर चमकाने का आडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। हद तो तब हो गई जब फर्जी फोन काल की बिना पुष्टि किए गृह मंत्री का नाम सुनकर उस दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई न करते हुए देर रात वाहन से सभी आरोपितों को घर तक पहुंचा भी दिया। इस मामले में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। गृह मंत्री के नाम फर्जी फोन के मामले में अब तक जिले से कोई कार्रवाई न होने पर सवाल भी उठ रहे हैं।

चक्का जाम और भारी विरोध के बाद दर्ज हुआ था मामला : विगत एक सप्ताह पहले जिले के बजाग थाना अंतर्गत ग्राम भानपुर के भर्राटोला में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस के एक दर्जन से अधिक लोगों को मतांतरण के आरोप में हिरासत में लिया था। इस मामले में मतांतरण के आरोप भी लगाए गए थे। इसी मामले के आरोपितों को बजाग थाने से छुड़ाने गृह मंत्री के नाम से फर्जी फोन कर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह को चमकाया और धमकाया गया। उस दिन पुलिस ने आरोपितों पर मतांतरण का मामला दर्ज न कर सभी को घर पहुचा दिया। दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व विद्यार्थी परिषद के भारी विरोध व बजाग में चक्काजाम के बाद दो आरोपितों पर नामजद मतांतरण कराने की धाराओं के तहत मामला दर्ज भी हुआ। विरोध के बाद थाना प्रभारी को भी बजाग थाने से हटाया गया। अब इसी मामले से जुड़ा आडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने नईदुनिया से चर्चा के दौरान कहा कि थाना प्रभारी के अवकाश से वापस आने पर इस मामले में आवश्यक पहल की जाएगी। आडियो में एक व्यक्ति थाना प्रभारी को धमकाते हुई यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मैं मिश्रा जी के पास बैठता हूं। कल सीधे गृह मंत्री से बात करवा दूंगा, तुम सस्पेंड हो जाओगे। वायरल आडियो में संबंधित यह भी कह रहा है कि बजरंग दल, आरएसएस के गुंडे क्या थाना चलाएंगे। इस आडियो में संबंधित व्यक्ति थाना प्रभारी को सख्त लहजे में यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि मैंने कहा था सभी को छोड़ने को, कल बताता हूं। साथ ही यह भी कह रहा है कि आरएसएस ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। आरोप प्रत्यारोप के बीच अब मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा चिंता वक्त करते हुए पार्टी स्तर पर आवश्यक पहल करने की बात कही है। गृह मंत्री के यहां से बता कर फर्जी फोन करने वाले व्यक्ति का एक और आडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह दूसरे दिन पुलिस से छोड़े गए लोगों से बात कर रहा है। पुलिस से छोड़ा गया व्यक्ति यह कह रहा है कि उनके फोन के बाद पुलिस ने सभी को घर तक पहुंचाया भी।

————

गृह मंत्री के यहां से फर्जी फोन काल के मामले में जिस थाना प्रभारी से बात हुई है, उनके अवकाश से लौटने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में थाना प्रभारी को शिकायत करनी थी। इसी मामले से जुड़े मतांतरण के मामले में दो आरोपितों पर नामजद मामला दर्ज हुआ है। फर्जी काल के मामले में भी आवश्यक कर्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here