ग्वालियर में एक युवक 1 हजार रुपए इनाम के लालच में पूरा अकाउंट खाली करा लिया। घटना दो दिन पहले नाका चन्द्रवदनी की है। फोन-पे पर डिटिजल पैमेंट करने के बाद एक हजार रुपए के इनाम के लिए कॉल आया था। फिर एक लिंक भेजी गई, जब लिंक पर क्लिक किया तो फोन हैंग हो गया। कुछ देर बाद जब फोन सही हुआ तो मैसेज आया, जिसमें 40 हजार रुपए निकलने की सूचना थी। पीड़ित युवक ने यह रुपए बच्चों की स्कूल फीस के लिए रखे थे। अब साइबर सेल में शिकायत की गई है।
झांसी रोड में नाका चन्द्रवदनी निवासी राकेश सिंह मूल रूप शिवपुरी के रहने वाले हैं। वह यहां एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। यहीं उनका परिवार भी रहता है। वह ज्यादातर लेन-देन डिजिटल ही करते हैं। दो दिन पहले वह मोबाइल पर मूवी देख रहे थे कि तभी एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम राहुल कुमार बताया और कहा कि वह फोन-पे कंपनी में मैनेजर है।
उसने बताया कि अभी कुछ देर पहले आपने जो डिजिटल पैमेंट किया है, उस पर आप लकी विनर चुने गए हैं और उन्हें एक हजार रुपए का इनाम मिल रहा है। इनाम मिलने का पता चलते ही राकेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब इनाम की राशि के बारे में पूछा तो राहुल ने उसे बताया कि अभी उसके फोन-पे पर पैमेंट भेजा जा रहा है और कुछ ही देर बाद एक हजार रुपए का मैसेज एक लिंक के माध्यम से आया। जैसे ही राकेश ने लिंक ओपन की कुछ ही देर में उसका मोबाइल हैंग हो गया और जब मोबाइल ठीक हुआ तो पता चला कि उसके खाते से ठगों ने 40 हजार रुपए उड़ा दिए हैं। ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने साइबर सेल पहुंचकर मामले की शिकायत की। साइबर सेल ने उनकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
बच्चों की फीस के लिए रखे थे रुपए
- राकेश ने यह रुपए खाते में बच्चों की फीस के लिए रखे थे। उनको सितंबर के पहले सप्ताह में बच्चों की फीस भरनी थी, लेकिन अब इस तरह से ठगी होने के बाद उन पर बच्चों की फीस का भी संकट आ गया है।
यह रखें सावधान
- कभी भी अनजान नंबर से आई लिंक को सीधे ओपन न करें
- लिंक को पहले समझे कि किस चीज की लिंक है।
- ई-वॉलेट कंपनी कभी भी इस तरह इनाम के लिए कॉल नहीं करती हैं, सीधे कैश बैक देती हैं
- अपना पिन, आधार डिटेल किसी से शेयर न करें
- आपके मोबाइल पर आने वाला OTP सिर्फ आपके लिए होता है किसी को शेयर न करें