कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार की शाम को उस समय हंगामा व्याप्त हो गया जब नैनपुर की एक लड़की कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ एक डिप्टी कलेक्टर जिनकी कुछ माह पूर्व ही बालाघाट में पदस्थापना हुई है उन पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए शादी करने की गुहार लगाने लगी। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 2 घंटे तक चली लंबी बातचीत के बाद तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाइस दिये जाने के बाद वह लड़की कलेक्टर कार्यालय से रवाना हुई। वहीं डिप्टी कलेक्टर द्वारा उस लड़की के साथ किसी प्रकार का प्रेम प्रसंग होने की बात को एक सिरे से खारिज कर दिया गया है साथ ही कहा गया कि वह लड़की गले पड़ना चाहती है इसलिए जबरन आरोप लगा रही है।
आपको बताये कि यह लड़की नैनपुर की रहने वाली है जिसके द्वारा डिप्टी कलेक्टर के साथ जान पहचान वर्ष 2019 से होना बताया गया। डिप्टी कलेक्टर का नैनपुर मामा गांव है इसलिए कभी कबार जाते थे। यह लड़की गुरुवार की शाम को अपनी दो बहनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची और डिप्टी कलेक्टर से शादी करने के लिए अड़ गई, जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय में चर्चाओं का दौर व्याप्त हो गया।
मामला बढ़ते देख अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम द्वारा उस लड़की को लंबे समय तक समझाइश दी गई, साथ ही उसके बाद डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन एवं एक अन्य महिला अधिकारी भी पहुंची। इन सभी की मौजूदगी में बंद कमरे में करीब डेढ़ से 2 घंटे तक चर्चा चलती रही। इस पूरे वार्ता के दौरान लड़की यही बोलती रही कि उन्हें डिप्टी कलेक्टर से शादी ही करना है उसका डिप्टी कलेक्टर से काफी समय से प्रेम प्रसंग है। जिस पर अधिकारियों द्वारा कहा गया कि अगर उनके पास ऐसे कोई प्रमाण हो जिनमें कोई फोटोग्राफ या सोशल मीडिया पर बातचीत किया गया हो तो वह दिखाये, लेकिन वह लड़की ऐसा कोई प्रमाण नहीं दिखा पाई। अपर कलेक्टर श्री मरकाम सहित अन्य महिला अधिकारियों द्वारा भी लड़की को बहुत समझाया गया लेकिन इस पूरी बातचीत का कोई हल नहीं निकल पाया और वह लड़की शादी इस डिप्टी कलेक्टर से ही करना है कहते हुए आक्रोशित भाव के साथ चली गई।
कलेक्टर कार्यालय से निकलने के दौरान लड़की ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उसका डिप्टी कलेक्टर से प्रेम प्रेम प्रसंग था, डिप्टी कलेक्टर से बात होती थी। लड़की ने डिप्टी कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिप्टी कलेक्टर के घर में जाकर बात की तो उनके पापा मम्मी ने गेट लगा दिया और हम लोगों के पूरे परिवार को धमकी दी तथा उन लोगों द्वारा यह भी कहा गया अगर मेरे घर में तुम्हारे घर वाले आकर बात करेंगे तो तुम्हारे ऊपर केस कर देंगे। मैं उन्हें वर्ष 2019 से जानती हूं रीवा में भी उनसे मुलाकात हुई थी वहां पर डिप्टी कलेक्टर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इससे पहले वह एक बार बालाघाट आ चुकी है वह चाहती है इनसे शादी हो, जबकि डिप्टी कलेक्टर ने सगाई कर ली है और अब जाकर बैठकर बात कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा खत्म हो गई है घर वालों को और समाज वालों को सबको पता चल गया है समाज वाले डिप्टी कलेक्टर से बात करेंगे कहते हैं। डिप्टी कलेक्टर द्वारा अब कहा जा रहा है कि वह बिल्कुल शादी नहीं करेंगे इनसे बहुत दिनों से बात करना चाह रही थी इसलिए बालाघाट आई थी, प्रशासन भी उनका ही साथ दे रहा है मुझे बहुत शोषित किया गया है मैं चाहती हूं इनसे शादी हो जाए आप लोग इन्हें कन्वेंस कीजिये।
वही लड़की द्वारा लगाए गए प्रेम प्रसंग के आरोप के संबंध में चर्चा करने पर डिप्टी कलेक्टर ने कहां की आरोप कोई किसी पर भी लगा सकता है। उस लड़की के साथ कोई प्रेम प्रसंग नहीं था वह लड़की गले पड़ने इस तरह के आरोप लगा रही है जबकि उसके पास ऐसे कोई प्रमाण भी नहीं है।










































