रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटोडी निवासी डिलेंद्र नगपुरे ने ९ मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालाघाट में ज्ञापन सौंपकर मारपीट के मामले में उचित जांच कर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेखित है कि डिलेंद्र पिता उरनलाल नगपुरे उम्र २१ वर्ष ग्राम पंचायत बिटोडी का निवासी है जो रात्रि ९ बजे अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। जहां रात्रि १० बजे उसके घर के सामने कुछ लोग जोर.जोर से गॉली गलौज कर शटर को ठोक रहे थे और अश्लील बाते बोल रहे थे। जिस पर खिलेंद्र नगपुरे के द्वारा शटर खोलकर देखा गया तो बाहर कैलाश पिता इसुलाल नगपुरे, कुमेन्द्र पिता नवल्या बहेटवार, विक्की पिता झनक लाल बहेटवार, हरि पिता बीरबल नगपुरे, गेंदलाल पिता मंगरया नगपुरे प्रकाश पिता इसुलाल नगपुरे बाहर खड़े हुए थे। जो एक राय होकर कमरे के भीतर घुसकर परिवार का मर्डर करने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे जिसका हल्ला सुनकर बाकी परिवार के लोग भी आये तो उनके साथ भी धक्का.मुक्की की गई। घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई जिस पर मोहल्ले के लोगों के द्वारा बीच.बचाव किया गया तो उक्त लोगों के द्वारा कहा गया कि इन लोगों की वजह से बच गये नहीं तो तुम्हारी लाश बिछा देते। जब भी मौका मिलेगा तो तेजराम नगपुरे को जान से खत्म कर देंगे वही कैलाश ने कहा कि थाने में डेढ़ लाख रुपये महीना देता हूं थाना मेरा बंधा हुआ है जहां रिपोर्ट करना है कर ले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिसके बाद घायल महिला को १०८ संजीवनी की मदद से सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया जिसे बेहतर उपचार के लिए बालाघाट रिफर कर दिया गया जहां वर्तमान में उपचार जारी है। ऐसे में आवेदक का पूरा परिवार उक्त लोगों के आतंक से भयभीत है हम चाहते हैं कि हमारे आवेदन को स्वीकार कर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाये। पूर्व सरपंच बिटोडी तेजराम नगपुरे ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि १३ फरवरी २०२३ को वहां इलाज के लिए जबलपुर गये हुये थे उस दौरान उनके घर में कैलाश नगपुरे कुमेन्द्र बहेटवार सहित अन्य लोग घर के सामने उपद्रव कर शटर पिट रहे थे। घर का दरवाजा खोलने पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई एवं तेजराम का मर्डर करने की धमकी परिवार जनों को दी गई थी। जिस पर शिकायत रामपायली पुलिस को दी गई थी जिन्होंने अभी तक इस विषय पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं की है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दूसरी बार आवेदन किया गया है। जो आरोपी है वह अवैध काम में संलिप्त है जिनके द्वारा कहा जाता है कि वह थाना रामपायली को डेढ़ लाख रुपए महीना देता हू देखता हूं मेरा कौन क्या बिगाड़ लेता है। हमारी मांग है कि हमें न्याय दिया जाये अपराध दर्ज करना तो दूर रहा जो आवेदन दिया गया है उसकी जांच पुलिस वाले गांव में आकर कर ले।
इनका कहना है –
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये रामपायली थाना प्रभारी सुनिल बनोरिया ने दूरभाष पर बताया कि पूर्व सरपंच के परिवार के द्वारा मारपीट की गई थी जिसमें अपराध दर्ज है। जिसके विरूध्द उनके द्वारा शिकायत दी गई थी जिसमें जॉच की गई है। पुन: शिकायत प्राप्त होते ही उस पर भी जॉच की जायेगी। वही जो आरोप पुलिस थाना पर लगाये जा रहे है वो निराधार है।