नगर के वार्ड नंबर 28 गौरव पथ मार्ग पर लाखों रुपए की लागत खर्च कर बनाए गए डिवाइडर को स्वयं स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया है। जहां रातों-रात न सिर्फ डिवाइडर तोड़ा गया है बल्कि ड्रिल मशीन लगाकर डिवाइडर के बीच एक बड़ा गेफ़ भी बना दिया गया है। हालांकि डिवाइडर पर ड्रिल मशीन चलाकर उसे किसने तोड़ा,फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका द्वारा कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
सरकारी संपत्ति को पहुचाया नुकसान
नगरपालिका क्षेत्र के गौरव पथ मार्ग पर बन रहे अंडरपास ब्रिज से कुछ दूर पहले नगरपालिका के लाखो रूपए के डिवाईडर को किसी ने ध्वस्त कर दिया है। जिस तरह से डिवाईडर टूटा दिखाई दे रहा है, उससे साफ है कि डिवाईडर को योजनाबद्व तरीके से तोड़ा गया है, अर्थात, मशीन से डिवाईडर को ध्वस्त किया गया है। यह किसने किया, यह अभी अज्ञात है।लेकिन नगरपालिका की लाखो रूपए की शासकीय संपत्ति को तोड़े जाने की जानकारी के बाद नगरपालिका में कोतवाली पुलिस में मामले की जांच को लेकर शिकायत की है।
कहीं बड़े वाहनों की टर्निंग के लिए तो नहीं तोड़ा गया डिवाइडर
सूत्रों की माने तो डिवाईडर तोड़ने का काम रहवासियों ने किया हो, यह संभव नही लगता है तो फिर क्या डिवाईडर को किसी किसी व्यवसायी ने तुड़वाया है, जिससे उसके व्यवसाय में उसे नुकसान हो रहा था? फिलहाल इन सब कारणों का पता, पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा, लेकिन नगरपालिका क्षेत्र में ऐसा कौन प्रभावशाली है, जिसने यह हरकत की होगी। जिसका वास्तविक जानकारी, अब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। सूत्रों की मानें तो जिस स्थान का डिवाईडर तोडा गया है, बताया जाता है कि वहां से बड़े वाहनों को टर्निंग में दिक्कतें होती थी। जिससे संभावना जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर और अपने फायदे के लिए लाखों रूपए के नगरपालिका की शासकीय संपत्ति डिवाईडर को नुकसान पहुंचाया है।
शिकायत दर्ज कराने नपा को लग गया 2 दिन का समय
बताया जा रहा है कि गौरव पथ पर स्थित एक लंबे डिवाइडर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्रिल मशीन से रातों रात तोड़कर नपा को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है। लेकिन चिंतनीय बात यह है कि लाखो रूपए की संपत्ति के नुकसान के दो दिन बाद नगरपालिका ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है, फिलहाल देर आए दुरूस्त आए की तरह, नगरपालिका ने मामले में पंचनामा कार्यवाही कर इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही डिवाइडर तोड़ने वाले अज्ञात व्यक्ति का नाम और कारण सामने आ जाएगा।सूत्रों की मानें तो नगरपालिका की शासकीय संपत्ति लाखो रूपए के डिवाईडर को तोड़े जाने के मामले को यदि गंभीरता से लिया जाए तो डिवाईडर तोड़ने वालें का पता आसानी से लगाया जा सकता है। चूंकि भले ही अपनी आंखो से डिवाईडर तोड़ते किसी ने नहीं देखा है या फिर कोई कुछ बताना नहीं चाहता है लेकिन तीसरी आंख सीसीटीवी से डिवाईडर तोड़ने वाले का पता पुलिस आसानी से लगा सकती है। अब देखना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने और मामले में कार्यवाही होने कितनी देर लगती है।
हमने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है- लिल्हारे
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगरपालिका राजस्व प्रभारी बी.एल. लिल्हारे ने बताया की गौरव पथ में बने एक बड़े डिवाइडर को बीच से तोड़े जाने की हमें शिकायत मिली थी।जानकारी के बाद हमने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया है और पुलिस में डिवाईडर तोड़े जाने के मामले की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि लाखों रूपए की शासकीय संपत्ति को किसने नुकसान पहुंचाया है। उसके बाद संबंधित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।