शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब एक छह वर्षीय बालक डीजे वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना कटंगी थाना के ग्राम वरूड़ की है। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया। बताया गया है कि सोमवार को ग्राम वरूड में नीलू रखेले के घर भतीजी की शादी सोमवार को थी। जहां पर महाराष्ट्र राज्य के भंडारा से बरात आई थी। बरात में बज रहा डीजे वाहन रात करीब नौ बजे बरात के मंडप में पहुंचने के बाद वापसी के लिए चालक वाहन को रिवर्स ले रहा था। इसी दौरान वाहन दीवार बने पिल्लर से टकरा गया। जिससे पिल्लर के पास में खड़े ग्राम वरूड़ निवासी युग पिता विनोद करहारी के ऊपर गिर गया और उसमें युग करहारी दब गया। पिलर में दबे युग को तत्काल मौजूद लोगों द्वारा बाहर निकालकर उसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल वारासिवनी इलाज लेकर आ रहे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही बालक ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को वारासिवनी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप शून्य पर मर्ग कायम कर मर्ग डायरी संबंधित थाना को भेजी जाएगी।
पांच हजार की दी अंत्येष्टि सहायता राशि : सरपंच प्रतिनिधि गन्नूलाल बिसेन ने बताया कि ग्राम वरूड में नीलू रखेले के घर सोमवार को भतीजी की शादी थी।शादी समारोह में डीजे वाहन चालक रिवर्स ले रहा था। तभी युग करहारी चपेट में आ गया। जिससे वारासिवनी ले जाते समय रास्ते मेें मौत हो गई। पंचायत की तरफ से अंत्येष्टि सहायता राशि पांच हजार रुपये प्रदाय की गई है।घटना की जानकारी मिलने पर कटंगी तहसीलदार शैलेंद्र राय और थाना प्रभारी कटंगी जितेंद्र सिंह बघेल ने मौके पर पहुंचकर डीजे वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई।
इनका कहना है :
ग्राम वरूड में शादी समारोह में डीजे वाहन की चपेट में आने से एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर डीजे वाहन को जब्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम वारासिवनी के सिविल अस्पताल में होने से वहां की पुलिस से मर्ग डायरी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।