डेंगू की दस्तक, 25 हजार घरों तक पहुंचाएंगे टेमीफास

0

टाउनशिप में डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि होते ही भिलाई व रिसाली निगम अलर्ट मोड में है। दोनों निकायों में टेमीफास बांटने काम शुरू हो गया है। रिसाली के 25 हजार घरों में टेमीफास बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने 25 हजार टेमीफास की शीशी तैयार कर हर घर में मुफ्त में देने को कहा है। वहीं भिलाई के सबसे ज्यादा संवेदनशील एरिया कैंप व खुर्सीपार में विशेष सफाई अभियान तथा टेमीफास बांटने का काम शुरू हो चुका है।

रिसाली निगम आयुक्त ने कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसे जान लेवा बीमारी अपना पांव पसारे उसके पहले ही बचाव के लिए तैयार हो जाए। रिसाली के घनी आबादी वाले क्षेत्र में एंटी लार्वा अभियान चलाते हुए फागिंग शुरू कराने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से डेंगू की रोकथाम के लिए संभावित क्षेत्र (बीएसपी रिहायशी क्षेत्र) के लिए टेमीफास बांटने को कहा। विशेष रुप से आहूत बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, मुख्य कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता बीके सिंह, राजकुमार जैन, उपअभियंता एसके सिंह भदौरिया, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, गोपाल सिन्हा, अधीक्षक देवव्रत देवांगन, राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुश्वाहा, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पटरी पार इलाका ज्यादा संवेदनशील

इधर भिलाई नगर निगम ने बारिश के पहले ही डेंगू से निपटने का अभियान शुरू कर दिया है। भिलाई का खुर्सीपार, कैंप तथा सुपेला क्षेत्र की निचली बस्तियां ज्यादा संवेदनशील है। इन बस्तियों पर जिला स्वास्थ्य विभाग की भी नजर है। सभी जोन से लगातार रिपोर्ट मंगाई जा रही है। जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है।

घर-घर टेमीफास बांटने का काम चल रहा है। बता दें कि 2018 में फैले डेंगू को कंट्रोल करने में टेमीफास सबसे ज्यादा कारगर साबित हुआ था।

टाउनशिप में डेंगू के मिले मामले के बाद रिसाली निगम में अलर्ट जारी कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को 25 हजार घरों में टेमीफास बांटने का निर्देश दिया गया है।’

-प्रकाश कुमार सर्वे, आयुक्त, नगर निगम रिसाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here