डेली कालेज का नया बोर्ड, गुरमीत बिंद्रा होंगी नई प्रिंसिपल,नरेन्द्र सिंह झाबुआ और बेटे पर रोक

0

100 साल से अधिक पुराने डेली कालेज में बुधवार का दिन उठा पठक वाला रहा। रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी में हुई शिकायत के बाद बोर्ड आफ गवनर्स में वर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह झाबुआ और उनके बेटे जय सिंह झाबुआ के बोर्ड आफ गवनर्स में आने पर रोक लगा दी गई।

इसके बाद नए बोर्ड आफ गवनर्स का गठन हुआ जिसमें व्रिकम सिंह पंवार को अध्यक्ष और राज्यवर्धन सिंह नरसिंह गढ़ को उपाध्यक्ष चुना गया है। इसी के साथ वर्तमान प्रिंसिपल नीरज कुमार बधौतिया को एक्सटेंशन देने पर भी रोक लग गई। अब गुरमीत ब्रिंदा को नया प्रिंसिपल चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here