पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिर से शादी करने जा रहे हैं। सीएम मान की शादी डॉक्टर गुरप्रीत कौर से होगी। सीएम मान के लिए लड़की उनकी मां और बहन ने चुनी है। इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होने वाले हैं, हालांकि नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए खुद अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। बता दें कि मान का 6 साल पहले तलाक हो गया था और उनकी पहली पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं। पंजाब के सीएम के रूप में मान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उनके दोनों बच्चे पंजाब आए थे। जानकारी के मुताबिक मान की मां की इच्छा थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री फिर से अपना घर बसाए। बता दें कि भगवंत की ये शादी किस तारीख को होगी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ में होगा।
बता दें कि मान की पहली शादी इंदरप्रीत कौर के साथ हुई थी, लेकिन 2015 में दोनों आपसी सहमति से तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया था। खबरों के मुताबिक तलाक के बाद इंदरप्रीत कौर दोनों बच्चों के साथ अमेरिका चली गईं। मान के बेटे का नाम दिलशान है और बेटी का नाम सीरत है। पहली पत्नी से तलाक होने के बाद भगवंत ने फेसबुक पर लिखा था कि मुझे अपने दो परिवारों में से किसी एक को चुनना था और मैंने पंजाब को चुना है।