ड्रोन कैमरे से होंगा शहर का सीमांकन- विधायक गौरव सिंह पारधी

0

11 दिसंबर को प्रदेश में भाजपा की नई सरकार ने काम शुरू किया था लगभग डेढ़ माह से अधिक का समय गुजरने के बाद कटंगी विधानसभा क्षेत्र में विधायक गौरव सिंह पारधी द्वारा किन किन कार्यों की स्वीकृति कराई गई है कौन कौन से कार्य विधानसभा क्षेत्र कटंगी में किए जायेंगे इसके लिए उन्होंने इन डेढ़ माह के समय में क्या प्रयास किये गए है क्षेत्र में कौन-कौन से कार्य किए जाएंगे इन सभी विषयों को लेकर विधायक गौरव सिंह पारधी द्वारा 26 जनवरी शुक्रवार को स्थानीय विश्रामगृह में प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपनी बात बेबाकी से रखी । प्रेस वार्ता में विधायक गौरव सिंह पारधी के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, वरुण देशमुख पार्षद प्रतिनिधियों के अलावा अन्य मौजूद थे । विधायक गौरव सिंह पारधी ने अपनी बात रखते हुए कटंगी क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उन्होंने 26 जनवरी को शहर में किए गए तीन भूमि पूजन की जानकारी दी इसके अलावा उन्होंने शहर में बन रहे गार्डन की जगह शीघ्र निर्धारित कर उसका भी भूमि पूजन जल्द किया जाएगा की जानकारी दी ।
खेल प्रतिभाओ को बड़ाने इंडोर स्टेडियम की सौगात-
विधायक ने कहा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बड़े शहरों की तरह कटंगी शहर में भी एक छोटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा जिसमें एक क्लब और इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति हमारे प्रयास से शासन से ले ली गई है की जानकारी दी । इसके अलावा तालाब के सौंदरीकरण के लिए भी पूर्व नगर परिषद के कार्यकाल में 2 करोड़ रुपए की राशि आई थी जिसका उपयोग भी कटंगी नगर परिषद द्वारा अब तक नहीं किया गया इस कार्य को अब शीघ्र शुरू किया जाएगा जिसके लिए बड़े तालाब का सीमांकन भी ड्रोन कैमरे के माध्यम से 28 या 29 दिसंबर को कराया जा रहा है सौंदरीकरण का कार्य जगह और बजट को ध्यान में रखते हुए कराया जाएगा । नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए पूर्व नगर परिषद के कार्यकाल में 2 करोड़ का ऋण लिया गया था जिसका कार्य ठेकेदार द्वारा ठीक से नहीं कराया गया जिसका खामियाजा भी नई नगर परिषद को भुगतना पड़ रहा है उसे इस ऋण के एवज में एक लाख रुपए से अधिक का ब्याज हर महीने नगर परिषद को भरना पड़ रहा हैं अब इस ठेकेदार को भी टर्मिनेट करके इस कार्य को प्लानिंग के साथ जल्दी ही बिना लोन के करेंगे जिसका प्रयास नगर परिषद के अध्यक्ष के साथ करेंगे । बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी को लेकर भी विधायक गौरव सिंह पारधी ने कहा अब नई सब्जी मंडी को भी फ्यूचरिस्टिक बनाएंगे जो आने वाले 30 से 50 वर्षों को लेकर प्लानिंग कर बनाई जाएगी इसमें व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के साथ कचरा प्रबंधन की भी व्यवस्था होगी इसके अलावा शहर में कचरा प्रबंधन की मशीन आई हुई है जिसका उपयोग भी अब तक नही हुआ है इसका उपयोग भी अब किया जाएगा, शहर के भविष्य को लेकर सीवेज वाटर प्लांट भी लगाया जाएगा ।
अवैध कार्यों पर लगे प्रतिबंध
कटंगी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन को अवैध गतिविधियों कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए भी कड़ाई से कार्य करने कहा गया है किसी भी तरह का अवैध कार्य क्षेत्र में अब नहीं चलेगा जुआ, सट्टा, अवैध उत्खनन, गौ तस्करी, अवैध सुदखोरी पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन को कहा गया है । रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का कार्य किया जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन की स्वीकृति हो गई है अगले 2 से 4 महीने के अंदर में यह मशीन अस्पताल में लग जाएगी इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बेड़ का सिविल अस्पताल बनाने का भी प्रयास किया जायेगा कुछ स्थानों पर नए प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी प्रयास किए जायेंगे प्रयास होंगा बड़े शहरों का इलाज हमे कटंगी क्षेत्र में ही मिल सके कटंगी विधानसभा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 100 से 200 एकड़ जगह शासन को देखने कहा गया है जिससे इन स्थानों पर इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाकर इसे लाने का विचार चल रहा है इसके माध्यम से क्षेत्र के नव युवाओं को रोजगार भी मिलेगा शहर में उद्योग स्थापित होंगे। भविष्य में शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर विधायक ने अपनी चिंता जाहिर की उन्होंने क्षेत्र वासियों को साफ सुथरा पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए के पानी के स्रोत के तौर पर बावनथड़ी नदी से पानी लाने का प्रयास नगर परिषद द्वारा किया जाएगा साथ ही साथ क्षेत्र में 17 करोड़ 50 लाख रुपए की तीन बड़ी रोडे और एक बडे पुलिया के लिए भी शासन से सैद्धांतिक स्वीकृति हो गई है जिसमें 7 करोड़ 50 लख रुपए की सिवेनहेटी पुलिया, बनेरा, कोड़मी सड़क, नंदौरा टेकाड़ी सड़क मार्ग के अलावा खैरलांजी क्षेत्र में टूइयापार सड़क मार्ग की अत्यंत स्वीकृति ले ली गई है ऐसी 17 करोड़ 50 लख रुपए की सड़क मार्गों सैद्धांतिक स्वीकृति ली गई है हमारा सपना है कटंगी विधानसभा क्षेत्र को स्वर्णिम क्षेत्र बनाना जिसके लिए सबके सहयोग, विश्वास से क्षेत्र में काम किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here