लांजी थाना अन्तर्गत ग्राम बिसोनी के मण्डलटोला शिवमंदिर के पास निवासरत राऊत परिवार की मासूम ढाई वर्ष की बच्ची की घर के पास ही नहर में डुबने से मृत्यू हो गई। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची आहाना पिता तुलसीराम राऊत निवासी मण्डलटोला जो कि 27 जुलाई को शाम 5 बजे से दिखाई नही दे रही थी, आहाना की माँ पास मे ही खेत मे परहा लगाने के लिये गई थी, पिता हैदराबाद कमाने गये हुये है घर में दादा जी एवं दादी थी, शाम करीब 5 बजे माँ घर लौटी तो आहाना को ढूंढ रही थी जो कि नही मिली, आस पास पडोस में पुछने पर भी मासूम आहाना का पता नही चल पाया जब, सब जगर तलाश हो गई तो दादा जी नहर की तरफ गये तो मासूम बच्ची नहर के पानी मे तैरते दिखाई दी, आस पास के लोगो को बुलाकर मासूम बच्ची को बहार निकाला गया लेकिन तब तक आहाना मृत हो चुकी थी। मासूम की मृत्यू की सूचना लांजी पुलिस को दी गई जंहा मौके पर एसडीओपी दुर्गेश आर्मो एवं थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान एवं पुलिस अमला पंहुचा जंहा बच्ची को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लांजी ले जाया गया, जो कि आज सुबह बच्ची को पोस्टमार्टम किया जायेगा।