जिले में वन्य प्राणियों के शिकार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है लगातार बढ़ते जा रहे इन्हीं मामलों के बीच बैहर वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोहारा की तन्नोर नदी के समीप एक झाड़ में वन्य प्राणी तेंदुए का शव बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अतिवृष्टि के चलते तन्नोर नदी में बाढ़ आ गई थी जिसे देखने के लिए मंगलवार को गोहारा के ग्रामीण गए हुए थे जहां ग्रामीणों ने नदी किनारे कहुआ नामक पेड़ की शाखा में एक मृत तेंदुए का शव लटका हुआ दिखाई दिया।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पेड़ में लटका हुआ तेंदुए का शव बरामद किया।ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मृत्यु तेंदुए के गले में एक तार का फंदा बना हुआ था जबकि उसकी खाल किसी ने उतार ली थी।
वही मुंह के बालों को छोड़कर अन्य अवशेष सही सलामत थे।आशंका जताई जा रही है कि बाढ़ के पानी में तेंदुआ कहीं से बहकर आया होगा जो गले मे बधे तार के सहारे झाड़ में फस गया होगा।
उधर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम के अधिकारियों ने मामले की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी वहीं पंचनामा कार्यवाही कर मृत तेंदुए के शव को जलाकरनष्ट किया गया इस दौरान वन मंडल अधिकारी उत्तर बालाघाट सा. एवं उप वन मंडल अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी एवं अन्य वन अमला
प्रमुख रूप से उपस्थित रहा।