तहसीलदार-पटवारी पर मामला दर्ज

0

लांजी तहसील के अन्तर्गत ग्राम परसोड़ी निवासी नरेन्द्र कुमार नगपुरे के द्वारा सिविल न्यायाल लांजी में जमीनी विवाद के मामले में प्रस्तुत परिवाद पर सुनवाई करते हुये न्यायालय द्वारा तत्कालीन तहसीलदार पटवारी सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया।

आपको बताया कि इस दौरान लांजी के तत्कालीन तहसीलदार आर पी मार्को, पटवारी पुरूषोत्तम शरणागत सहित कोटवार विजय ग्राम सिंगोला, सहेजलाल नगपुरे परसोड़ी व खेमलाल नगपुरे परसोड़ी निवासी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 111/2022 धारा 201, 204, 217, 218, 119, 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 294, 506 भादवि के तहत मामला कायम किया गया है।

इस संबंध प्रार्थी नरेन्द्र कुमार नगपुरे ने जानकारी में बताया कि मेरे ग्रह ग्राम स्थित पैतृक संपत्ति मे सभी आरोपीगण के द्वारा एक राय होकर फर्जी स्टाम्प में हस्ताक्षर एवं अंगूठा लगवाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तथा फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाया गया, तथा बैंक द्वारा ऋण भी लिया गया।

इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार लांजी आर. पी. मार्को, पटवारी पुरूषोत्तम शरणागत, विजय कोटवार सिंगोला द्वारा राजस्व प्रलेखों में कांट छांट की गयी।

इस संबंध में मेरे द्वारा पुलिस थाना लांजी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी, पुलिस अधीक्षक बालाघाट, कलेक्टर बालाघाट, पुलिस महानिदेशक, डीजीपी., सीएम हेल्पलाइन एवं पीएम हेल्पलाइन इन सभी में शिकायत की गयी।

किन्तु किसी के भी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, तब मेरे द्वारा धारा 156(3) द.प.स. के अंतर्गत न्यायालय दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अभिषेक सोनी के न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया गया था।

जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर गंभीर धाराओं अपराध दर्ज करने पुलिस थाना लांजी को अपराध प्रथम सुचना लेकर अविलम्ब अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने कहा गया।

जिस पर पुलिस थाना लांजी द्वारा कार्यवाही करते हुये तत्कालीन तहसीलदार पटवारी सहित अन्य लोगों पर अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here