ताइवान के चिड़ियाघर में पांडा बीमार, चीन भेजेगा दो डॉक्टर

0

चीन और ताइवान के बीच तनातनी के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है। ताइवान के चिड़ियाघर में एक पांडा बीमार हो गया है। लिहाजा ताइवान की सरकार ने इसके लिए चीन से मदद मांगी है। अब चीन के 2 डॉक्टर वहां पहुंचने वाले हैं। तुआन तुआन नामक विशाल पांडा को 2008 में चीन ने ही ताइवान को गिफ्ट में दिया था लेकिन 18 साल का ये पांडा इन दिनों काफी बीमार हो गया है। ताइवान के चिड़ियाघर के अधिकारियों को शक है कि उसे ब्रेन ट्यूमर है। दोनों पड़ोसियों के बीच अच्छे रिश्तों के लिए ये पांडा गिफ्ट किया गया था। इसके नाम का भी अर्थ है पुनर्मिलन या एकता। चीनी मीडिया के मुताबिक स्टेट काउंसिल के ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता मा शियाओगुआंग ने कहा कि विशालकाय पांडा के लिए चीन संरक्षण और अनुसंधान केंद्र ने इलाज में मदद के लिए दो पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का चयन किया है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान केंद्र ने सितंबर के आ‎खिर से एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया है और सहायता प्रदान करने के लिए ताइपे चिड़ियाघर के निकट संपर्क में है। इस बीच ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कहा है कि उनका स्वशासित द्वीपीय देश चीन की आक्रामक धमकियों के आगे घुटने नहीं टेकेगा। साई ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब रूस के यूक्रेन के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई के बाद चीन का उस पर दबाव बढ़ता जा रहा है और चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के पांच वर्ष पर होने वाले महासम्मेलन में दोहराया गया है कि ताइवान उसका हिस्सा है और जरूरत पड़ने पर वह बल प्रयोग भी कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here